एंटरटेनमेंट

जाह्नवी का यह वीडियो अर्जुन कपूर को नहीं आया पसंद? खुशी ने भी जताया बहन होने पर दुख

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर मेजदार पोस्ट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर खुशी ने उनसे रिश्ता होने पर दुख जताया है। वहीं अर्जुन कपूर ने भी लिखा है कि वह इस साल जाह्नवी से नहीं मिलेंगे। जाह्नवी इस वक्त ‘मिली’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह वीडियो उन्होंने शूटिंग के बीच टाइम निकालकर किया है। हालांकि उनके भाई-बहन ने ये बातें सिर्फ मजाक में लिखीं हैं, लेकिन देखना तो बनता है कि वीडियो में आखिर ऐसा क्या है?

 

खुशी बोलीं- मैं डर गई हूं

जाह्नवी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ अजीब हरकतें कर रही हैं। साथ में कुछ प्यारी फोटोज और नेचर का खूबसूरत व्यू भी है। उनके इस पोस्ट पर खुशी कपूर ने लिखा है, हमारे बीच रिश्ता क्यों है, मैं डर गई हूं। वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा है, मतलब है मैं तुमसे अब ऑफिशियली 2022 तक नहीं मिलने वाला। Aksa गैंग (जाह्नवी का दोस्तों के साथ ग्रुप) तुम जितना अकेले डरा रही हो, अक्सा गैंग इससे कम डरावना था। हालांकि जाह्नवी के इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

 

 

 

arjun kapoor

 

सारा के साथ केदारनाथ ट्रिप

जाह्नवी कपूर हाल ही में अपने दोस्त सारा अली खान के साथ केदारनाथ की ट्रिप पर थीं। वहां से दोनों की साथ में कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं। दोनों साथ में पिलेटिस क्लासेज में भी देखी जाती हैं। सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ फिल्म से डेब्यू किया था। उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे। वह अब फिर से केदारनाथ दर्शन करने गई थीं। जाह्नवी, सारा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं। 

 

 

संबंधित खबरें

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button