प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने के आदेशों का किया स्वागत
पालमपुर :खेर , प्रदेश के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्कूलों को खोलने का निर्णय का स्वागत किया गया वहीं पर यह भी मांग की गई कि ट्रांसपोर्ट चलाने के लिए उन्हें और वक्त दिया जाए ।
स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. गुलशन कुमार ने रखी मांग तथा कहा कि स्कूल ट्रांसपोर्ट का डॉक्यूमेंटेशन 31 मार्च 2022तक किया जाना चाहिए
प्रदेश इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. गुलशन कुमार ने सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेशों के अनुसार स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं लेकिन स्कूलों को सरकार की हीं तरफ से स्कूल बसों के लिए कोई से भी दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। हैं। जिसमे टैक्स, इंश्योरेंस, जीपीएस सी स्पीड गवर्नेस आदि के ऊपर कोई के भी गाइडलाइंस नहीं दी गई हैं। एसोसिएशन द्वारा सरकार से मांग की है कि हमें ट्रांसपोर्ट चलाने के लिए समय कि दिया जाए ताकि हम सभी बच्चों के को स्कूल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवा भने सके। इसलिए इंडिपेंडेंट स्कूल को एसोसिएशन पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों ने निर्णय लिया है में कि हम पहली दिसंबर, 2021 से भी अपनी बसों की मेंटेनेंस व अन्य या दस्तावेज तैयार करके बसों को चलाने में सक्षम होंगे। एसोसिएशन ने सरकार से यह भी मांग है कि बसों के पुराने डाक्यूमेंट्स को 31 मार्च 2022 तक मान्य कर दिया जाए ताकि स्कूल इस समय के अंदर-अंदर अपने अपने टैक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस आदि को अपडेट कर सके। Association के चीफपैटर्न अरविंद डोगरा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशू शर्मा, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डा. छवि कश्यप, एक महासचिव बासु सोनी, कैशर संजय सौगुनी, प्रेस सचिव विशाल महाजन इत्यादि भी उपस्थित रहे।
प्रदेश निजी स्कूल एसोसिएशन ने हिमाचल सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया। है। निजी स्कूल संघ ने सरकार से मांग की है कि कोविड काल के दौरान पिछले पौने दो सालों से स्कूलों की बसें खड़ी रहीं। इसलिए इस अवधि का रोड टैक्स माफ किया जाए व बस दस्तावेजों की मान्यता 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई जाए। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव महेश राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि सभी निजी स्कूल सरकार के दिशानिर्देश का पालन करने को तैयार है बशर्ते सरकार उनकी भी समस्याओं को सुनें
सरकार को स्कूलों की स्कूल बसों को लेकर स्कूल प्रबंधन को आ रही समस्याओं की ओर भी ध्यान देना चाहिए | जिसमें टैक्स, इंश्योरेंस, | फिटनेस आदि मुख्य हैं । उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर नौकरियां छोड़ चुके हैं इसमें हमारा सरकार को यह सुझाव एवं मांग है कि सरकार हमें थोड़ा समय दे और स्कूल बसों के टैक्स माफ करने के बारे में विचार करें। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि बच्चों के है भविष्य के लिए स्कूलों से सहयोग करें और बच्चों को स्कूल भेजें।
