Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*पालमपुर;पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई*

1 Tct

*पालमपुर;पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई*

Tct chief editor

पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें सेना छावनी मुख्यालय होल्टा कैंट से कर्नल अनुराग गुलिया ने शिरकत करके पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी और दाह डिविजन के जीओसी के समक्ष उठाकर हल करवाने का आश्वासन दिया। लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि बैठक में पूर्व सैनिकों ने सीएसडी, ईसीएचएस, ओआरओपी, स्पर्श योजना सहित स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। वहीं नई पेंशन योजना के अंतर्गत पहली जनवरी 2016 के बाद, सूबेदार रैंक के सैनिकों की पेंशन, पुराने सैनिकों से कम किए जाने का विरोध किया। पूर्व सैनिकों ने सेना छावनी से आए प्रतिनिधि कर्नल अनुराग गुलिया के समक्ष ईसीएचएस में दवाइयों की कमी और सेना मुख्यालय के तहत संचालित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की सीएसडी कैंटीन में घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं और शराब की कमी को लेकर शिकायत की, वहीं वृद्ध एवम् असहाय पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता न मिलने की भी बात कही। कर्नल गुलिया ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का हल शीघ्र करवाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने चिंता व्यक्त की कि रिजर्व सैनिकों को हक दिलाने में सैनिक लीग के भरसक प्रयास के बाद भी रक्षा मंत्रालय इस मांग को नहीं मान रहा है। उन्होंने बुजुर्ग सैनिकों के हक में हुए फैसलों को शीघ्र मानने का मंत्रालय से अनुरोध किया। उन्होंने वीर नारियों, सैनिक परिवारों और गालेंटरी अवार्ड विजेताओं के कल्याण को प्राथमिकता देने की मांग की। वहीं लीग की मासिक बैठक में सेना छावनी की ओर से प्रतिनिधि भेजने के लिए दाह डिवीजन के जीओसी सहित सेना प्रशासन का धन्यवाद किया। इस मौके पर कैप्टन ओंकार चंद, सूबेदार हरनाम सिंह गुलेरिया व पीएस जरयाल, सार्जेंट आरएस कटोच व सुरिंदर नाग, हवलदार ब्रह्मा राम, रमेश चंद, सीपीओ संतोष कटोच, कैप्टन प्रधान सिंह व प्रकाश चंद व नायब सूबेदार जगन्नाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button