Mandi /Chamba /Kangra

*मंडी:-शिवरात्रि में दिव्यांगों, वृद्वाश्रमों के बुर्जुगों को भी मिलेगा हुनर दिखाने का मौका*

1 Tct
*मंडी:-शिवरात्रि में दिव्यांगों, वृद्वाश्रमों के बुर्जुगों को भी मिलेगा हुनर दिखाने का मौका*

Tct chief editor
      शिवरात्रि में दिव्यांगों, वृद्वाश्रमों के बुर्जुगों को भी मिलेगा हुनर दिखाने का मौका
शहीदों को प्रणाम थीम पर आधारित कार्यक्रम भी स्टार नाइट का बनेगा हिस्सा
पहली स्टार नाइट को साबरी बंधु कव्वालियों संबत्रग विखेरेंगे रंग
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों की रहेगी धूम

Nk sharma tct reporter

मंडी, 15 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पहली बार दिव्यांगों, वृद्वाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों तथा निराश्रितों को भी सांस्कृतिक स्टार संध्याओं में अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा, सुखाश्रय-अब सपने होंगे पूरे थीम पर आधारित कार्यक्रम शिवरात्रि महोत्सव की 19 फरवरी को आयोजित होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी सांस्कृतिक उपसमिति की संयोजक अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में 19 से लेकर 24 तक सांस्कृतिक संध्याएं मंडी के सेरी मंच पर आयोजित की जाएंगी। पहली सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल, सैंड आर्ट तथा साबरी बंधु बतौर स्टार कलाकार चयनित किए गए हैं, 20 फरवरी को हिमाचली नाइट के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें लमन बैंड, गीता भारद्वाज तथा नाटी किंग कुलदीप शर्मा बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे।
21 फरवरी को सारेगामा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर, एक्स सर्विस मेन लीग द्वारा शहीदों को प्रणाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जबकि ममता भारद्वाज व अभिजीत श्रीवास्तव रियलटी शो फेम बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही तथा अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मंडी जिला के स्थानीय तथा राज्य के अन्य जिलों के लोक कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्याओं में अवसर दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button