*TricityTimes morning News Bulletin 19 February 2023*
शिव प्रताप शुक्ल बने हिमाचल के 29वें राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश सबीना ने दिलाई शपथ।
अगर एक करोड़ी नंबर नहीं लिया तो बोली दाता के खिलाफ होगी f.i.r.उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड टूटा 8 साल बाद राजधानी में 14 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
धर्मशाला सी यू बजरंग दल कैंपस की क्लीयरेंस लडकी वन सलाहकार समिति ने आपत्ति जताई 2009 में भूमि अधिग्रहण के बाद एक भी ईंट नहीं लग पाई कैंपस का विस्तार फाइलों में दबा स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश।
ऑर्गेनिक औषधीय पौधों की पैदावार बढ़ाने पर किसानों को होगा फायदा कहा भांग की खेती से मजबूत होगी आर्थिक स्थिति। पालमपुर पहुंचे कनाडा और जर्मनी के इन्वेस्टर्स ने किसानों से की बात सरकार से किया आग्रह।
बैजनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने निभाया सिर शोभायात्रा से शिवरात्रि महोत्सव का हुआ आगाज।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहुंचे 150 देवी देवता मंडी में आज मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे उद्घाटन।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 500000 के कम टेंडर लगाने की रोक पर प्रतिबंध हटाया।
पालमपुर के युवा नेता गोकुल बुटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के समन्वय समिति में शामिल।
विधायक आर एस बाली की माता का निधन डिप्टी सीएम व आशीष बुटेल ने जताया शोक।
Tricity times morning news
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 फरवरी, 2023 रविवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद में आई 80 प्रतिशत की कमी
2) अमित शाह ने ‘मोदी @20’ के मराठी संस्करण का किया विमोचन, उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा- चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी-पानी कर दिया
3) जेपी नड्डा आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर, जनसभाओं में हिस्सा लेंगे, राज्य में अप्रैल-मई के बीच होने हैं विधानसभा चुनाव
4) पूर्वोत्तर में तीन लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है : गडकरी
5) अब संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, सरकार में भी दिख सकते नए चेहरे; BJP ने बनाया नया प्लान
6) भारतीय नौसेना का एलान: आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य पर तैनात होंगे ‘मेड इन इंडिया’ फायर फाइटिंग बॉट
7) राज्यों को मिलेगा 16,982 करोड़ रुपये का मुआवजा, काउंसिल की 49वीं बैठक के बाद ये चीजें सस्ती होंगी
8) वित्त मंत्री के अनुासर राब (लिक्विड गुड़) पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है। खुले लिक्विड गुड़पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं पैकेट बंद लिक्विड गुड़ पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है। पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 12% कर दी गईं हैं
9) उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों को किया संबोधित, कहा- चुनाव में गद्दारों को बिना जमीन में गाड़े चैन से नहीं बैठेंगे.
10) शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चुराया गया, चोर को सिखाएंगे सबक- मातोश्री में वर्कर्स के सामने उद्धव ठाकरे की हुंकार
11) जो राम का नहीं, धनुष-बाण उसका नहीं…अमरावती सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
12) कांग्रेस के समय नहीं, PM मोदी और गृह मंत्री शाह के शासन में राहुल ने कश्मीर में फहराया तिरंगा’- फडणवीस ने ली चुटकी
13) रामदेव बोले- कोरोना के बाद भारत में कैंसर मरीज बढ़े, कहा- लोगों ने आंखों की रोशनी खोई; सुनने में परेशानी भी बढ़ी
14) दिल्ली:एलजी ने 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने और महापौर चुनाव कराने की दी मंजूरी
15) किसी धर्म को लेकर ना करें बयानबाजी, एमपी में चुनावी माहौल के बीच BJP की हिदायत के बाद नेताओं के बदले सुर
16) राजस्थान कांग्रेस: रंधावा बोले-जोशी के बाद और भी आगे कार्रवाई होगी
17) राजस्थान में गर्मी की धमक, तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार; बाड़मेर में पारा 37 डिग्री के पार
18) उज्जैन में टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर 18 लाख से ज्यादा दीयों से सजी महाकाल की नगरी
19) दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 262 रन पर ऑलआउट; ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 61/1
20) T20 महिला World Cup : इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बन सकते हैं राह का रोड़ा
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1) बेलारूस कराएगा समझौता :
रूस यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए बेलारूस आगे आया है और अपना मध्यस्थता प्रस्ताव अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन के समक्ष पेश किया है ! बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंकोव ने कहा है कि अगर मैंने अपने स्तर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बुलावा भेजा तो वे भी इस वार्ता के लिए मिंस्क जरूर आएँगे !
बेलारूस दोनों महाशक्तियों के राष्ट्राध्यक्षों को आमने सामने बैठा कर बातचीत के रास्ते समझौता कराने कर सामर्थ्य रखता है !
लुकाशेंकोव ने कहा कि फरवरी 28 को अमरीकी राष्ट्रपति को पोलैंड यात्रा के बाद वे बेलारूस आमंत्रित करते हैं और अमरीकी राष्ट्रपति के लिए अपना विशेष बोइंग विमान भी भेज सकते हैं ! बेलारूस अमरिकी सुरक्षा दस्तों को अपने एयरपोर्ट पर उतरने की आज्ञा भी देगा !
रूस ने इसके लिए सहमति की बात कही है जबकि अमेरिका की ओर से अभी कोई उत्तर नहीं मिला है !
2) अमेरिकी अरबपति ने पढ़े भारत के कसीदे, कहा- पूरी दुनिया में सबसे आगे होगा भारत
अमेरिकी अरबपति रे डालियो (Ray Dalio) भारतीय अर्थव्यवस्था के मुरीद हो गए हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रे डालियो ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 के दौरान कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की विकास दर पूरी दुनिया में सबसे तेज होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के अध्ययन से और जो हम देख पा रहे हैं, उसके आधार पर यह बात तय है कि भारत की विकास दर सबसे ज्यादा तेज रहेगी। यह देश, दुनिया के बाकी देशों के बीच सबसे बड़ा बदलाव देखेगा।
रे डालियो ने कहा- अमेरिका और चीन जो वर्चस्व की लड़ाई में जुटे हैं, वे भी पीछे छूट जाएंगे। भारत आने वाले वर्षों में विकास के मामले में तेजी से ऊपर उठने में सक्षम होगा।
3) राजस्थान में गर्मी की दस्तक, परेशानी शुरू राजस्थान में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन का तापमान चढ़ने लगा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी और जालोर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। 22 फरवरी बाद उत्तरी हवाओं के असर के चलते तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
4) सीबीआई ने दिल्ली में फर्ज़ी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, ₹3 करोड़ और 15 मोबाइल फोन बरामद
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली-एनसीआर में चार स्थानों पर छापेमारी कर फर्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और ₹3,09,64,100, सात लैपटॉप और 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कॉल सेंटर पर अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। इस दौरान सीबीआई को अमेरिकी नागरिकों और क्रिप्टो निवेश से संबंधित दस्तावेज़ भी मिले हैं।
5) यह निंदनीय घटना है: राजस्थान के 2 लोगों की अपहरण के बाद कंकाल मिलने पर सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर निवासी 2-लोगों की अपहरण के बाद भिवानी (हरियाणा) में उनकी जली हुई कार में 2 कंकाल मिलने को निंदनीय घटना बताया है। उन्होंने कहा, “एक आरोपी हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।” राज्य की मंत्री ज़ाहिदा खान ने बताया कि पीड़ित परिवारों को ₹20.5-₹20.5 लाख मुआवज़ा राशि दी जाएगी।