Mandi /Chamba /Kangra
*24 फरवरी को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए होटल आशियाना चंबा में आयोजित होगी कार्यशाला।*
24 फरवरी को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए होटल आशियाना चंबा में आयोजित होगी कार्यशाला।
चंबा 20 फरवरी
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास एवं सहयोग कार्यालय चंबाघाट सोलन के सहायक निदेशक शैलेश के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आकांक्षी जिला चंबा में 24 फरवरी को प्रात 10 बजे जिले के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए होटल आशियाना में राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं जैसे उद्यम पंजीकरण, लोक उपापण नीति, बौद्धिक संपदा अधिकार, विपणन सहायक योजना, एमएसईएफसी सहयोग एवं अन्य योजनाओं तथा इनके लाभ बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से आए प्रतिनिधि उनके कार्यालय द्वारा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के विषय में उद्यमियों को जेंम, नवीन तकनीक, पैकिंग, विपणन आदि विषयों पर जानकारी देने के साथ उक्त विषयों से संबंधित समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए नि:शुल्क आयोजित की जाएगी जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि जिला के एमएसएमई उद्यमियों को उनकी आवश्यकताओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एमएसएमई विकास कार्यालय चंबाघाट सोलन के दूरभाष नंबर 01792-23230766 और मोबाइल नंबर 8273637062 पर संपर्क किया जा सकता है।