Thursday, September 21, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में छात्राओं को किया गया जागरूक*

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में छात्राओं को किया गया जागरूक*

Must read

1 Tct

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में छात्राओं को किया गया जागरूक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में बाल विकास परियोजना अधिकारी पचरुखी के सौजन्य से एवं उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी पालमपुर डॉ बनिता शर्मा की अध्यक्षता मैं एवं वंदना सूद, प्रधानाचार्य गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टटैहल के सहयोग से *बो दिन* योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता एवं प्रबंधन, एनीमिया निवारण एवं बच्चों के प्रथम 1000 दिन विशेष देखभाल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया| डॉ वनिता शर्मा जी के द्वारा इस योजना के तहत सभी किशोरियों और महिलाओं को महामारी के दौरान स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया।

बाल विकास अधिकारी श्रीमती चमन लता शर्मा ने भी छात्राओं को संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया एवं बताया कि विभाग के द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों को हर क्षेत्र में अग्रसर होने का अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी , रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में से 20 बच्चों को ईनाम भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को फल वितरित किए गए।

Author

More articles

1 COMMENT

  1. न ही तो इस नंबर को लेने कोई एक करोड़ बारह लाख में लेने आएगा और तब ये जाहिर सी बात है ये पैसा भी सरकारी खजाने में नहीं आयेगा , ये या तो कोई तमाशा करने की बात है या अपने आपको सुर्खियों में लाने की बात है , इतने पैसों से तो स्कूटी का एक बहुत अच्छा शो रूम खोला जा सकता है और अगर ये बंदा इस राशि में स्कूटी के लिए इस नंबर को खरीद लेता है तो घरवालों को चाहिए कि इसको किसी योग्य मनोचिकित्सक को जरूर दिखाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article