Thursday, September 28, 2023
Mandi /Chamba /Kangra* मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कबड्डी में साई होस्टल बिलासपुर की...

* मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कबड्डी में साई होस्टल बिलासपुर की टीम ने जीता खिताब तथा बॉक्सिंग में सनराइज बॉक्सिंग अकादमी ने जीता ओवरआल खिताब*

Must read

1 Tct

*कबड्डी में साई होस्टल बिलासपुर की टीम ने जीता खिताब तथा बॉक्सिंग  प्रतियोगिता में सनराइज बॉक्सिंग अकादमी ने जीता ओवरआल खिताब*

Tct chief editor

मंडी 23 फरवरी। अन्र्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता में साई होस्टल बिलासपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में साई होस्टल बिलासपुर ने कोचिंग सेन्टर राजपुरा को 48 के मुकाबले 28 अंकों से हराया। इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साई होस्टल बिलासपुर ने हमीरपुर को हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कोचिंग सेन्टर राजपुरा की टीम ने कड़े मुकाबले में बिलासपुर की टीम को हराया। विजेता टीम को एसई इलैक्ट्रिकल जफर इकबाल ने ट्राफी भंेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सनराइज बॉक्सिंग अकादमी ने जीता ओवरआल खिताब

अन्र्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में आयोजित की गई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में सनराइज बॉक्सिंग अकाडमी के बॉक्सरों ने ओवरआल खिताब अपने नाम किया। जबकि महाराजा लक्ष्मणसेन ममोरियल काॅलेज दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के 48 किग्रा भार वर्ग में एमएनएसएम काॅलेज सुन्दरनगर अभिषेक प्रथम, सुन्दरनगर के रामजी दूसरे व सनराइज बॉक्सिंग अकादमी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। 46-48 किग्रा भार वर्ग में चमन पहले राहुल दूसरे जबकि सुजल और मानव तीसरे स्थान पर रहे। 51 से 54 किग्रा भार वर्ग में निखिल, विकास और अर्पित क्रमशः प्रथम, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 54 से 57 भार वर्ग में उदय कुमार प्रथम, उपेन्द्र कुमार दूसरे और रजनीश तीसरे स्थान पर रहे। 57 से 60 किग्रा भार वर्ग में सौरभ जम्बाल प्रथम, जिगयेश दुग्गल दूसरे और हिमेन्द्र प्रताप और तरुण तीसरे स्थान पर रहे। 60 से 63 भार वर्ग में राहुल पहले, सुर्यांश दूसरे जबकि अमित और साहिल  तीसरे स्थान पर रहे। 63.5  किग्रा भार वर्ग में शम्मी पहले, मोहित दूसरे जबकि दीपक और अनमोल तीसरे स्थान पर रहे। 66 से 70 वर्ग में उर्विश  प्रथम, विशाल दूसरे जबकि मोहित और साहिल सैनी  तीसरे स्थान पर रहे।
71 किग्रा भार वर्ग में सनराइज के अक्षय कुमार पहले जबकि एमएलएसएम के चन्द्रेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 75 किग्रा भार वर्ग विद्यासागर विजयी रहे,  जबकि दिक्षित दूसरे और शिवम और अखिल तीसरे स्थान पर रहे। 75 से 80 में कृष प्रथम, अंकित दूसरे और ध्रुव तीसरे स्थान पर रहे। 92 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम प्रथम, गुरमन प्रीत दूसरे और मुकेश तीसरे स्थान पर रहे। 92 प्लस भार वर्ग में तरुण प्रीत पहले, विकास दूसरे और हितेश तीसरे स्थान पर रहे।

पड्डल में कुश्ती प्रतियोगिता शुरू
23 फरवरी। पड्डल मैदान में तीन दिनों तक चलने वाली कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग 40 पहलवानों ने भाग लिया।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article