देश

*Tricity times morning news bulletin 23 February 2023 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Tct

Tricity times morning news bulletin 23 February 2023 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा हिमाचल प्रदेश समाचार 1) हमीरपुर अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कनिष्ठ कार्यालय सहायक पेपर लीक मामला: हिमाचल प्रदेश विजिलेंस ने जब्त किए एक दर्जन अभ्यर्थियों के फोन, बोर्ड के अधिकारी पुलिस जांच के दायरे में 2) कांगड़ा न्यूज : असंगत और नियमो के विरुद्ध निर्माण पर धर्मशाला के बड़े होटल का काटा बिजली-पानी, मामला कचहरी अड्डा का है ! बकौल होटल मालिक यह सारी कार्यवाही राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है ! 3) ऊना न्यूज : पुराना बस स्टैंड से कुठार के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक टैक्सी ! जीरो प्रदुषण प्रणाली से है लैस 4) मैड़ी (ऊना) होला मोहल्ला मेला में 600 पुलिस जवान सम्भालेंगे सुरक्षा का जिम्मा 5) अरली flowering के कारण आड़ू, plum, खुमानी की फ़सल खराब होने के अंदेशे ने उड़ाई बागवानों की नींद, गर्मी एकाएक बढ़ने से हुई है समस्या ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार 1) सप्तऋषि बिंदुओं पर मंत्रालयों के साथ सम्मेलन शृंखला आज से, पीएम मोदी 12 वेबिनार को करेंगे संबोधित 2) ये कैसे पार्षद! बोतलें फेंकी, हाथापाई, गालीगलौच… मेयर चुनाव के बाद देर रात शर्मसार हो गई दिल्ली 3) शिवसेना विवाद पर पवार बोले- चुनाव आयोग का दुरुपयोग हुआ, कहा- EC ने वही किया जो सरकार चाहती थी; बालासाहेब ने पार्टी उद्धव को सौंपी थी 4) शरद पवार ने कहा, “एक संस्था का कैसे दुरुपयोग किया जा सकता है चुनाव आयोग का फैसला इसका उदाहरण है। हमने चुनाव आयोग का ऐसा फैसला कभी नहीं देखा। 5) उन्हें लगता है सत्ता हमेशा मोदी के हाथ में रहेगी…. चुनाव आयोग पर बरसे शरद पवार 6) सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है। 7) हमने 130 चुनावी वादों में से 110 पूरे किए.., सीएम योगी बोले- यह आत्मनिर्भर यूपी का बजट 8) संजीवनी घोटाले में और बढ़ी रंजिश, गहलोत बोले- केंद्रीय मंत्री शेखावत का पूरा परिवार इसमें शामिल 9) जम्मू-कश्मीर: सेना प्रमुख मनोज पांडे पहुंचे उत्तरी कमान, आईबी और एलओसी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा 10) एमपी, राजस्थान, बिहार समेत 5 राज्यों में लू का अलर्ट, गेहूं की खड़ी फसल पर संकट, केंद्र सरकार ने फसल बचाने उतारे एक्सपर्ट 11) शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, 900 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों को लगी 4 लाख करोड़ रुपये की चपत 12) दूतावासों पर ताला, ISI फंड में कटौती; कर्ज लेकर घी पीना PAK को पड़ रहा भारी 13) अफगानिस्तान में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके; तीव्रता 6.7 मापी गई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button