*Tricity times morning news bulletin 25 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 25 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 फरवरी, 2023 शनिवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) HPSSC पेपर लीक मामला : आयोग के पूर्व सचिव जितेन्द्र कंवर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, सुखविंदर सुखु सरकार द्वारा अभियोजन की आज्ञा मिलने के बाद विजिलेंस ने तेज की अपनी जांच !
2) हिमाचल प्रदेश को अपराधमुक्त करेगी पुलिस, राज्यपाल से भेंट के दौरान पुलिस महानिदेशक ने साझा किए अपने विचार
3) HPSEBL : 3700 करोड़ के प्रोजेक्ट पर दोबारा करेंगे काम शुरू :
बिजली बोर्ड CM के सामने रखेगा अपना पक्ष, प्रोजेक्ट के खर्च में केंद्र सरकार की 90 फीसदी हिस्सेदारी जबकि प्रदेश सरकार केवल 10% खर्चा करेगी वहन ! उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 22 लाख 59 हजार उपभोक्ता हैं और इनमें से 14 लाख 62 हजार उपभोक्ता 125 यूनिट से कम बिजली की खपत कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड को इन सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मुफ्त में लगाने हैं। इस प्रोजेक्ट के फंसने के लिए यह कारण सबसे बड़ी वजह बन गया है। रख रखाव से लेकर नए उपकरणों की खरीद हेतु 90% फंडिंग केन्द्र द्वारा किए जाने की संभावना है और HPSEBL इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता है.!
4) सरकारी नौकरी: हिमाचल लोकसेवा आयोग भरेगा पंचायत सचिवों के 523 पद, प्रक्रिया शुरू
5) भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन: बधियात से आगे 10 गांवों की 538 बीघा जमीन का होगा रेल्वे द्वारा अधिग्रहण
6) Rohtang: अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बहाल
7) दुर्गम क्षेत्र किलाड़ तथा पांगी के लिए भी जा सकेंगे अब फोर बाई फोर वाहन
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नगालैंड में बोले PM मोदी- पूर्वोत्तर को ATM मानती थी कांग्रेस, हमारे लिए यह अष्टलक्ष्मी
2) कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था, सरकार का पैसा जनता तक नहीं पहुंचता था, नागालैंड में पीएम मोदी ने साधा निशाना
3) मेघालय में PM का विपक्ष पर निशाना: ‘वे कह रहे तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा
4) ‘कई देश अब भी कर रहे कोरोना के दुष्परिणामों का सामना’, पीएम मोदी बोले- कमजोर नागरिकों पर होना चाहिए G20 का फोकस
5) वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की जी20 बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए स्थिरता, भरोसा और वृद्धि प्रदान करना समूह के लिए बहुत अधिक आवश्यक है.
6) कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, रायपुर पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी; नहीं होगा CWC का चुनाव, खड़गे को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार
7) छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, सचिन पायलट बोले- एनडीए की उल्टी गिनती शुरू
8) मीडिया पर नहीं लगा सकते रोक’, सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की रिपोर्टिंग में पाबंदी वाली याचिका को किया खारिज
9) गुजरात:3.01 लाख करोड़ का बजट पेश, मजदूरों को 5 रुपये में खाना, द्वारका में नया एयरपोर्ट,10 लाख का बीमा, मुफ्त सिलेंडर और मकान; गुजरात के बजट में वित मंत्री का एलान
10) मध्यप्रदेश:शिवराज ने दुकान में शराब पीने पर लगाई पाबंदी, घर पर महिलाओं को ‘लट्ठ रखने’ की दी सलाह
11) टला हादसा: दम्माम जा रहे विमान में हाइड्रॉलिक फेल, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लगा कराई गई लैंडिंग
12) रतलाम रहेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का सेंटर, छह घंटों में यहां से पहुंच सकेंगे दोनों शहरों में
13) राजस्थान पाली जिले स्थित सांगावास के एक दूल्हे ने अपने टीके में मिले 11.51 लाख रुपए लौटाकर अनूठी मिसाल पेश की. उसने वधु पक्ष से सिर्फ एक रुपए और नारियल ही लेकर शादी रचाई.दुल्हन के पिता की आंखों से छलके आंसू
14) आखिर सच साबित हुई हिंडनबर्ग की भविष्यवाणी, जैसा रिपोर्ट में किया था दावा वहीं आकर रुके अडानी ग्रुप के शेयर,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी की कुल संपत्ति में क़रीब 75 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
15) गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटा