देश

*Tricity times morning news bulletin 26 February 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 26 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 फरवरी, 2023 रविवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी टाइम्स प्रादेशिक

1) 98 करोड़ से निखरेंगे शिमला-धर्मशाला; दोनों स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार से मिले 49-49 करोड़

प्रदेश की दो स्मार्ट सिटी शिमला व धर्मशाला के लिए 98 करोड़ की राशि मिलने से यहां हो रहे विकास के काम रफ्तार पकड़ेंगे। केंद्र सरकार की ओर से शिमला व धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए 49-49 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा आपत्तियों का निवारण करके इस धनराशि को जल्द ही शहरी विकास विभाग को सुपुर्द किया जाएगा, जो इन दोनों स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास के कामों पर खर्च होगी। जानकारी के अनुसार यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा यह धनराशि जारी की गई है, लेकिन इसमें लगी आपत्तियां वित्त विभाग द्वारा दूर कर दी गई हैं और यह धनराशि अब शहरी विकास विभाग को मिल जाएगी।
प्रदेश के तहत चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी कर चुकी है। यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद केंद्र सरकार ने 98 करोड़ रुपए की नई ग्रांट राज्य सरकार को जारी की, जिसके तहत शिमला के लिए 49 और धर्मशाला के लिए 49 करोड़ की धनराशि जारी हुई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने अपने शेयर का नौ करोड़ रुपए जारी करना है और केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट के विकास के लिए जारी किए 98 करोड़ की राशि भी अदा करनी है। इस धनराशि से शिमला व धर्मशाला में मार्गों को को चौड़ा करना, ओवरब्रिज का निर्माण, लिफ्ट, रिटेनिंग वॉल, शहर का सौंदर्यीकरण आदि कई काम शामिल हैं।

2) धर्मशाला सीयू को प्रदेश सरकार की पैरवी लचर और जान बूझकर ढीली
सांसद किशन कपूर बोले, केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उठाएंगे मसला

सांसद किशन कपूर बोले; दिल्ली में कैंपस के लिए प्रदेश सरकार ने रखा कमजोर पक्ष, केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उठाएंगे मसला
केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर सांसद किशन कपूर ने प्रदेश सरकार पर धर्मशाला का कमजोर पक्ष रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेश यादव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना जानकारी के कीचड़ उछालने की राजनीति कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि ने धर्मशाला के लिए कमजोर पक्ष रखते हुए यहां की भूमि को अनउपयुक्त बताया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विवि के धर्मशाला में बनने वाले कैंपस के लिए वह शुरू से प्रयासरत रहे हैं। कपूर ने कहा कि वर्ष 2018 में जब वह विधायक थे तक उन्होंने चामुंडा के निकट उस समय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जाबडेकर से शिलान्यास करवाया था। जब वह 2019 में सांसद बने तो उन्होंने उस समय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मिलकर विश्वविद्यालय के काम को गति देने का आग्रह किया, जिसके बाद काम तेज हुआ।

2021 में जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम आई और टीम ने इस भूमि को उपयुक्त बताया। कपूर ने कहा कि अब प्रदेश सरकार के सही पक्ष न रखने के कारण अड़ंगा लटकाया गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद ने कहा कि इतना करने के बावजूद कुछ लोग विवि के प्रति उनके रवैये को उदासीन बता रहे हैं यह पीड़ादायक है। कपूर ने कहा कि पहले विषय से जुड़े सच्चाई को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीयू ही नहीं 1992 में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिलकर उन्होंने धर्मशाला में रिजनल से.

3) मंडी एयरपोर्ट के लिए जनसुनवाई को मंजूरी, 31 मार्च से पहले प्रक्रिया पूरी करेंगे उपायुक्त मंडी

सीएम सुक्खू ने आगे बढ़ाया काम, 31 मार्च से पहले प्रक्रिया पूरी करेंगे उपायुक्त मंडी
सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है। मंडी के बल्ह में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जनसुनवाई करने को नई सरकार ने मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग के माध्यम से बुधवार को यह मंजूरी डीसी मंडी को भेज दी गई है। सोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट की ड्राफ्ट रिपोर्ट के बाद यह सुनवाई जरूरी होती है। पूर्व भाजपा सरकार ने सोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट का काम गाजियाबाद की एक फर्म एसआर एशिया को दिया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह अंदेशा था कि कहीं इस प्रक्रिया को रोक न दिया जाए। अब जनसुनवाई के बाद 31 मार्च, 2023 तक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे इवैल्यूएशन के लिए एक्सपर्ट ग्रुप को भेजा जाएगा। इसके बाद एक साल के भीतर राज्य सरकार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करनी है, जिसके लिए सेक्शन 11 की अधिसूचना जारी करनी पड़ेगी।
सोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे हो गया है और करीब 70 फ़ीसदी लोग एयरपोर्ट बनाने के हक में हैं। दूसरी तरफ जन सुनवाई अब पांच पंचायतों में होगी, जिसका शेड्यूल डीसी मंडी तय करेंगे। इसके लिए 21 दिन का नोटिस देना जरूरी है। जनसुनवाई के दौरान लोग भी इस प्रोजेक्ट पर अपनी आपत्तियां दे सकते हैं, जिस पर राज्य सरकार को फैसला लेना है। फाइनल रिपोर्ट से यह पता लगेगा कि इस प्रोजेक्ट पर कुल लागत कितनी आती है? मंडी में पूर्व भाजपा सरकार के समय प्रस्तावित यह ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पूरी तरह राज्य सरकार की फंडिंग पर निर्भर है। यही इस प्रोजेक्ट के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा है।

अन्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचारो

1) जर्मन चांसलर के साथ बैठक के बाद बोले PM मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए

2) पुलवामा जैसे हमले की थी एक और साजिश, सुरक्षा बलों ने किया था नाकाम; चिनार का‌र्प्स के पूर्व प्रमुख का खुलासा

3) आकाश-धरती और पाताल, सब बेच रहे…’, कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में मोदी सरकार पर बरसे खरगे

4) 85 वें महाधिवेशन में 85 संशोधन और 50 का दांव, महिलाओं और 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को पार्टी पदों में 50 प्रतिशत की भागीदारी

5) कांग्रेस ने बदला अपना संविधान: मिलेगी सिर्फ पार्टी की डिजिटल सदस्यता, CWC में महिला-युवाओं समेत आरक्षण

6) कांग्रेस का अधिवेशन:प्रियंका गांधी के स्वागत में 2 किमी तक सड़क पर बिछा दी गई पंखुड़ियां, 6 हजार किलो से अधिक गुलाब के फूलों का हुआ इस्तेमाल

7) गरीबों को आवास देने के लिए पैसा नहीं है और अपने नेताओं के स्वागत के लिए फूल बिछा रही है कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

8) गडकरी ने कहा, ”वो अपना पोस्टर और कभी कट आउट नहीं लगाते. ना ही मेरा कोई पीआर है. मैं जो मन में आता है वो कह देता हूं. मैं पब्लिक से भी बोलता हूं कि आपको मेरी जरूरत हो तो वोट देना नहीं तो मत देना” उन्होंने आगे मीडिया से भी अपील की कि वो मानव व्यवहार को बदलने के लिए प्रोग्राम करें.

9) पुणे की कस्बापेठ, चिंचवड सीटों पर विधानसभा उपचुनाव आज, कुछ देर में शुरु होगी वोटिंग

10) MCD: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में दोबारा वोटिंग पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, CCTV फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश

11) अपने अहम को किनारे रखने की जरूरत’, उद्धव पर CM एकनाथ शिंदे का तंज

12) MP में डोल रही शिवराज की कुर्सी? BJP की अंदरूनी रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, हो सकते हैं बड़े बदलाव
13) महागठबंधन की महारैली में लालू का एलान- मोदी-RSS का रथ बिहार ही रोकेगा, नीतीश बोले- भ्रमित कर रहा केंद्र

14) आज CBI के सामने पेश होंगे सिसोदिया! सुरक्षा के कड़े इंतजाम, केजरीवाल जता चुके हैं गिरफ्तारी की आशंका

15) केंद्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत पर हमला, कहा- जब सीएम की कुर्सी नहीं संभल रही तो छोड़ क्यों नहीं देते

16) अंबानी के मुकाबले आधे पर आ गए अडानी, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का ऐसा हुआ असर

17) पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.5 रही भूकंप की तीव्रता

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचारों में

1) एक मार्च को भारत आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, सामरिक और अहम मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की संभावना

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक मार्च को भारत आ रहे हैं । वह G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। यह प्रस्तावित बैठक बहुपक्षवाद को मजबूत करने और खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास पर सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित रहेगी ।

इसके अलावा वे भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए भारतीय राजनेताओं, अफसरों से भी मुलाकात करेंगे।

उक्त वर्णित जानकारी अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से दी गई है । भारत से पहले इन सब देशों का भी करेंगे दौरा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्योंकि उन की यात्रा 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले वह कजाकिस्तान का दौरा 28 फरवरी को करेंगे। यहां द्विपक्षी वार्ता के बाद उज्बेकिस्तान का दौरान भी करेंगे। एंटनी एक मार्च को भारत आएंगे। यहां वह जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे। भारत कर रहा है जी-20 की अध्यक्षता

इस बार भारत दुनिया की सबसे शक्तिशाली समूह G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। G-20 समूह के भीतर विश्व के वे तमाम विकसित देश शामिल हैं जिनकी वर्ल्ड GDP में करीब 85 प्रतिशत की भागीदारी बताई जाती है। G20 ग्रुप का गठन साल 1999 के दशक के अंत के वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में किया गया था, जिसने विशेष रूप से पूर्वी एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को प्रभावित किया था। इसका उद्देश्य मध्यम आय वाले देशों को शामिल कर वैश्विक स्थिरता को सुरक्षित करना है। G-20 देशों में दुनिया की 60% आबादी, वैश्विक GDP का 85% और वैश्विक व्यापार का 75% शामिल है। G-20 ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया आदि शामिल हैं !

 

 

 

सीबीआई के सामने पेश हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम, AAP-BJP के बीच जुबानी जंग।

अजय बंगा का विश्व बैंक का मुखिया बनना तय।

उत्तर कोरिया में घट रहा अनाज उत्पादन, भुखमरी की तरफ देश; ‘किम जोंग’ पर सत्ता बचाने की चुनौती।

जर्मन चांसलर शोल्ज के दौरे के बीच बेंगलुरु में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पीएम मोदी ‘मन की बात’ को कर रहे संबोधित, बोले- समाज की शक्ति से बढ़ती है देश की शक्ति।

एनआईटी हमीरपुर में नए सत्र से पढ़ाई महंगी, फीस में छह से 11650 रुपये तक की बढ़ोतरी।

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर राज्यों के राज्य को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया हम उन्हें अष्टलक्ष्मी मानते हैं मोदी।

भारत में राष्ट्रव्यापी covid टीकाकरण अभियान से 3400000 लोगों की जान बचाई।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारत के वाणिज्य दूतावास को खालिस्थान समर्थकों ने निशाना बनाया।

G20 सम्मेलन में धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान मिलेगी
अप्रैल के महीने में 6 साल बाद कांगड़ा में होगी अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता

विधानसभा बजट सत्र के बाद नगर निगम शिमला के चुनाव होने की संभावना।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button