Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*राकेश उपाध्याय तहसील कार्यालय पालमपुर से अधीक्षक पद से 36 वर्ष नौकरी के उपरांत आज हुये सेवानिवृत्त*
*राकेश उपाध्याय तहसील कार्यालय पालमपुर से अधीक्षक पद से 36 वर्ष नौकरी के उपरांत आज हुये सेवानिवृत्त*
पालमपुर, राकेश उपाध्याय तहसील कार्यालय पालमपुर से अधीक्षक पद से 36 वर्ष नौकरी के उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए।
एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया और तहसीलदार सार्थक शर्मा ने राकेश शर्मा ने सेवानिवृत्ति पर बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। राकेश उपाध्याय ने वर्ष 1987 में उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला से नौकरी आरम्भ की थी। राकेश उपाध्यायकाफी मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार अधिकारी से रूप में जाने जाते हैं।