Thursday, September 28, 2023
HimachalHimachal*रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार पालमपुर ने रोटरी गवर्नर डॉक्टर दुष्यन्त चौधरी के...

*रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार पालमपुर ने रोटरी गवर्नर डॉक्टर दुष्यन्त चौधरी के सम्मान में आयोजित किया समारोह।*

Must read

1 Tct

रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार पालमपुर ने रोटरी गवर्नर डॉक्टर दुष्यन्त चौधरी के सम्मान में आयोजित किया समारोह।

Tct chief editor

रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार पालमपुर ने डॉक्टर दुष्यन्त चौधरी के आधिकारिक आगमन पर उनका होटल याशीता में जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा रोटरी क्लब के महत्व और जरूरत पर विस्तार से विवेचना की ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ दुष्यंत चौधरी ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल मानव सेवा में एक अहम भूमिका निभा रहा है तथा मानव सेवा ही रोटरी इंटरनेशनल का धर्म है। हमें जरूरतमंद तथा दुखों से ग्रसित लोगों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखना चाहिए तथा जितना हो सके इन लोगों की सहायता करनी चाहिए। समारोह में विभिन्न वक्ताओं द्वारा समय की जरूरत के अनुसार लोगों की सहायता करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी लोग तथा प्रेस क्लब के मेम्बर भी शामिल हुए। पालमपुर की अग्रणी समाज सेवी संस्था शनि सेवा सदन के परमेंद्र भाटिया को स्मृति चिन्ह , मफलर, टोपी देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी सेवाओं की सराहना की।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों को सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा समाज के प्रति की गई सेवाओं की सराहना की गई ।इस अवसर पर रोटेरियन वाईआर बक्शी ने रोटरी क्लब के महत्व पर व्याख्यान दिया तथा रोटरी इंटरनेशनल द्वारा की जा रही सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की।

पिछले वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में धौलाधार रोटरी क्लब द्वारा किये गए समाजिक कार्यों की विस्तृत से जानकारी दी गई।

 

The function was organised with enthusiasm and and zeel the following persons were present in the function.

President Rtn Ashwani Nayital awarded following person who have done commendable service to the community through their profession:
1. Sh Parvinder Bhatia serving community in & around through a NGO, Shani Sewa Sadan
2. Subedar Major Retired, Pradhan Gram Panchyat Badhed Patti helping students in their studies & finance from his own pocket
3. Sunil Dogra a social activist
4. Er Ravinder Sharma from Ladho running Free Dispensary
5. Dr Ram Saroop Sharma, Science Curator

Following Rotary members were present
Rtn YR Bakshi Charter President
Rtn Dr Vipan Katoch
Rtn Dr Munish Saroch
Rtn Er Om Parkash
Rtn Prof Shiv Bhardwaj
Rtn Girish Sharma
Rtn Amar Singh
Rtn Dr RK Chahota
Rtn Er SK Sharma
Rtn Sanjay Kapoor
Rtn Seeraj Katoch Secretary conducting the Function very smoothly.
Members from Rotary Club Dharamshala & Rotary Club Palampur  and members of press club  palampur were also present the Function.

the function came to end with the vote of thanks to all personalities present in the function

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article