*Tricity times morning news bulletin 10 March 2023*
Tricity times morning news bulletin 10 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 मार्च, 2023 शुक्रवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |
चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है शिवजी जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे थे 438 यात्री, वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर गंतव्य तक पहुंचाया।
2) CBI के बाद अब ED की गिरफ्त में मनीष सिसोदिया, 8 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार।
3) ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज ने किया INS विक्रांत का दौरा, LCA तेजस के कॉकपिट में भी बैठे।
4) IIM कोलकाता के छात्रों को मिला बंपर प्लेसमेंट, 25% स्टूडेंट्स को मिले 50-50 लाख का पैकेज।
5) मुंह में घास दबाकर पुलवामा शहीदों की विधवाओं ने किया प्रदर्शन, बोलीं- ‘गहलोत जी मिल लीजिए हम आतंकी नहीं है।
6) भारत और अमेरिका ने रणनीतिक व्यापार वार्ता शुरू करने का फैसला किया।
7) अफगानिस्तान में होगा तालिबान का तख्तापलट, अमेरिका ने सीक्रेट मीटिंग में बनाया एक्शन प्लान !
8) अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने उड़ा दी पाकिस्तान की नींद, नापाक हरकत होने पर घर में घुसकर मारेगी मोदी सरकार!
9) राजनाथ सिंह ने की ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से फोन पर बात, डिफेंस संबंधों को मजबूत करने पर दिया ज़ोर।
10) US से भारत आया NISAR सैटेलाइट, आपदाओं को लेकर करेगा अलर्ट।
11) बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।
12) चुनावी साल में बागेश्वर धाम के साथ राजस्थान बीजेपी चीफ सतीश पूनियां का फोटो हुआ वायरल।
13) सुप्रीम कोर्ट 10 से 12 मार्च तक SCO के सदस्य देशों के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक का करेगा मेजबानी, पाकिस्तान को भी न्यौता।
14) Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में बंदूकधारियों ने की अंधाधुंग फायरिंग, सात लोगों की मौत; आठ घायल।
15) अफगानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल आतंक के लिए नहीं होना चाहिए: UN में भारत।
16) रूस ने किए यूक्रेन के 10 शहरों पर मिसाइल अटैक, कम से कम 6 नागरिकों की मौत।
17) उमेश पाल मर्डर केस:ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का क़त्ल, खेत में मिली लाश।
18) तेलंगाना CM की बेटी का दिल्ली में धरना:महिला आरक्षण बिल की मांग, शराब नीति केस में आज होनी है ED की पूछताछ।
19) चीन-पाक ने उकसाया तो सैन्य कार्रवाई कर सकता है भारत:रिजिजू बोले- विदेशियों को नहीं पता कि राहुल पप्पू हैं।
20) दिग्विजय की कार ने युवक को टक्कर मारी:10 फीट दूर गिरा बाइक सवार; पुलिस ने पूर्व CM की गाड़ी ज़ब्त की।
21) WPL 2023 MI vs DC : दिल्ली की पहली हार, मुंबई ने 8 विकेट से चटाई धूल।
22) पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर बनाए 255 रन, उस्मान ख्वाज शतक बनाकर नॉटआउट।
23) ENG vs BAN : टी20 विश्व चैंपियन को मिली करारी हार, बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच।