Thursday, December 7, 2023
Himachal*हिमाचल प्रदेश,पंजाब व जम्मुकश्मीर की रोटरी क्लबो के साथ मिलकर दूरदराज क्षेत्रो...

*हिमाचल प्रदेश,पंजाब व जम्मुकश्मीर की रोटरी क्लबो के साथ मिलकर दूरदराज क्षेत्रो में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाएगा*

Must read

1 Tct

* हिमाचल प्रदेश,पंजाब व जम्मुकश्मीर की रोटरी क्लबो के साथ मिलकर दूरदराज क्षेत्रो में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाएगा*

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश,पंजाब व जम्मुकश्मीर की रोटरी क्लबो के साथ मिलकर दूरदराज क्षेत्रो में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाएगा,यह घोषणा रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्य एवं रोटरी आई फाउंडेशन के महाप्रबंधक प्रशासन राघव शर्मा ने वर्ष 2023-24 के लिए रोटरी जिला गवर्नर 2023-24 विपिन भासीन द्वारा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आउटरीच आई कैंपस मनोनीत करने उपरांत एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने इस मनोनयन के लिए जिला रोटरी गवर्नर विपिन भासिन का आभार व्यक्त किया और कहा कि निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दलों के साथ दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुँच कर रोटरी इंटरनेशनल के परिभाषित लक्ष्यों के साथ समाज की मदद करना उनका ध्येय रहेगा। आईएमटी गाजियाबाद और सिम्बायोसिस पुणे से हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एमबीए राघव शर्मा एक युवा ऊर्जावान प्रबंधन पेशेवर हैं, जो प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक रोटेरियन स्वर्गीय डॉ. शिव कुमार शर्मा एवं डॉ. श्रीमती विजय शर्मा के पुत्र हैं राघव शर्मा 15 से अधिक वर्षों के लिए एक शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक आईटी और प्रबंधन पेशेवर के रूप में काम किया जहां वह विश्व भर में बहुआयामी टीमों का नेतृत्व करते रहे हैं। अपनी मुख्य दक्षताओं के अलावा वह एक प्रमाणित माइक्रोसॉफ्ट सॉल्यूशन डेवलपर, माइक्रोसॉफ्ट प्रमाणित पेशेवर और वेब प्रौद्योगिकियों में माइक्रोसॉफ्ट विशेषज्ञ हैं। एक दशक तक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और प्रबंधन पेशेवरों की प्रबंधित टीम के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे उत्तरी अमेरिका,यूरोप और एशिया प्रशांत के ग्राहकों को सेवाएं दी। राघव शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पेशेवर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने एक संस्था में 16 से अधिक बार एम्प्लॉई ऑफ द मंथ होने का उदाहरण पेश किया। दो बार “उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार”, “महाप्रबंधक विशेष पुरस्कार” और एम्प्लोयी ऑफ दी ईयर अवार्ड प्राप्त किया। उन्हें कंपनी की ओर से सबसे उत्कृष्ट पुरस्कार के रूप में भी सम्मानित किया गया है जो “कंपनी का स्टैंड आउट अवार्ड” है। आईटी पेशेवर के रूप में 15 वर्षों से अधिक सेवा देने के बाद, वह वर्तमान में पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के महाप्रबंधक – प्रशासन के रूप में कार्यरत हैं। अपने यशस्वी दिवंगत पिता स्वर्गीय डॉ शिव कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए कार्य में नई-नई चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने रोटरी फाउंडेशन में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं तैयार कीं। राघव हमेशा अधिक काम करने के लिए उत्सुक रहते हैं और चीजों को बेहतर बनाने के उनके निरंतर उत्साह ने रोटरी महिला और वीमेन एवं चाइल्ड केअर अस्पताल ठाकुरद्वारा को एक नया आकार दिया है। अपने पिता और अपने परिवार के बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर वे समाज की सेवा के लिए कई संस्थाओं से जुड़े हैं वह पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन,पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन,रोटरी क्लब पालमपुर सदस्य,सहसचिव सनातन धर्म सभा (पंजाब) एवं जी.जी.डी.एस.डी एजुकेशन सोसायटी बैजनाथ के सचिव भी है।राघव शर्मा के इस मनोनयन पर उन्हें रोटरी पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल,जिला 3070 सचिव मनोज कुँवर,हिमाचल के जोनल कॉर्डिनेटर कौस्तुभ गोयल,सहायक गवर्नर डॉ आदर्श कुमार,रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन केजी बुटेल,रोटरी अस्पताल मरांडा के निदेशक डॉ सुधीर सल्होत्रा,शनि सेवा सदन के अध्यक्ष परविंदर भाटिया,अन्नपूर्णा सोसाइटी अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा, वरिष्ठ रोटेरियन प्रिंसिपल डॉ विवेक शर्मा व विनय शर्मा, रोटरी फाउंडेशन गवर्निंग बॉडी के वाईपी नागपाल व बीसी अवस्थी व अन्य सदस्यगण,प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव बाघला, रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष विकास वासुदेवा व सचिव नीतिका जम्वाल ने बधाई दी है और उनके इस मनोनयन को पालमपुर का सम्मान बताते हुए पंजाब हिमाचल व जम्मूकश्मीर में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओ को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय कदम बताया है

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article