
Tricity times morning news bulletin 27 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 मार्च, 2023 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है सोमवार व्रत, षष्टी, रोहिणी व्रत तथा यमुना छठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) ऊना : लूटपाट की घटना से सहमा जिला मुख्यालय
जौड़बड़ : ऊना जिले में नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में डाका डालकर गहने नकदी और मोबाइल इत्यादि लूट लिए ! जाते जाते लुटेरे महिला और उसकी बेटी के मोबाइल फोन भी ले गए हैं ! घर में घुसने के लिए लुटेरों ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताया और बाद में महिला और उसकी बेटी को एक कमरे में कैद कर दिया और पूरा घर लूट कर चले गए !
लुटेरे इतने सधे हुए अपराधी थे कि जाते जाते cctv कैमरे भी तोड़ गए और उनका DVR साथ ही ले गए !
खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच जारी है
2) जिला कांगड़ा के अस्पतालों में अब बिना मास्क एंट्री नहीं होगी !
जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग अब और सतर्क हो गया है। जिलाभर के अस्पतालों में अब इलाज करवाने आने वालों मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
3) कुल्लू : भूतनाथ मंदिर के समीप मृत मिला व्यक्ति… मृतक एक बाबा था जो नेपाली मूल का है। मृतक श्याम तमांग काफी समय से बीमार चल रहा था।
4) चामुण्डा, जदरांगल : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद लोगों का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है तथा नेता अपने अपने क्षेत्र में वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं जबकि इससे यहां के इलाके का तथा विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है इसके अतिरिक्त लोगों का कहना है कि जदरांगलमें यदि अन्य संस्थान या बड़े-बड़े होटल बन सकते हैं तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्यों नहीं? क्योंकि जदरांगल के लोगों की सुनने वाला कोई नहीं कोई राजनैतक सरदार नहीं इसलिए जदरांगल को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। यदि जदरांगल इतना ही खतरनाक भूखंड है तो यहां के ग्रामीणों को भी यहां से हटाकर उन्हें 4 गुणा मुआवजा देकर कहीं और स्थापित करना चाहिए क्या जदरांगल में ग्रामीण या वहां के बाशिंदे दशकों से रह रहे इंसान इंसान नहीं है। सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जितने इन्वेस्टिगेशन जंगल के बारे में की जा रही है इतनी किसी और जगह के बारे में भी की गई है वह जानबूझकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लटकाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन वह ऐसा होने नहीं देंगे।
5) गैस की भट्ठी में होगा शवों का दाह संस्कार:कुल्लू भूतनाथ श्मशानघाट मंदिर कमेटी का निर्णय; 7 लाख रुपए आया कुल खर्च
धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के तहत जदरांगल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए ग्रामीण लामबंद होना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जहां जदरांगल में सीयू निर्माण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करवाने का निर्णय लिया गया, वहीं सीयू के मुद्दे पर नेताओं से संपर्क करने के लिए कमेटी गठित की गई। बैठक में ग्रामीणों का कहना था कि सीयू के नाम पर जदरांगल की जनता को ठगा जा रहा है। पहले काम शुरू किया, बाद में मशीनरी हटा ली गई ! और काम ठप्प पड़ा है
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) 14 राज्यों के 29 जिलों में कोरोना संक्रमण 10 फीसदी पार, ICMR ने मास्क अनिवार्य करने की दी सलाह
2) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27-28 मार्च को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगी, नेताजी-गुरुदेव रवींद्रनाथ को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगी
3) जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस का मतलब करप्शन-कमीशन; बिना नाम लिए राहुल पर कहा- रस्सी जल गई, बल नहीं गया
4) कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’ महात्मा गांधी का अपमान, कोर्ट के फैसले का कर रही विरोध: बीजेपी
5) अडाणी और राहुल डिस्क्वालिफिकेशन मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन आज, कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे, आज भी हंगामे के आसार
6) राहुल के समर्थन में आज से कांग्रेस का संविधान बचाओ आंदोलन, देशभर में होगा प्रदर्शन
7) राहुल गांधी की सांसदी छीनना गलत, जल्दबाजी में फैसला; कांग्रेस को मिला NDA के सहयोगी का साथ
8) राहुल गांधी की बर्खास्तगी को अपनी ताकत बनाएगी कांग्रेस, जल्द होगा रणनीति का एलान
9) गुलाम नबी आजाद बोले- पहले लालू-अब राहुल, ऐसे तो सदन ही खाली हो जाएगा; यह गलत है
10) उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी से कहा, सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं
11) राजस्थान:नागौर में 8 करोड़ का मायरा, भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी
12) कांग्रेस ने मुझे तीन बार सीएम बनाया, OBC के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा: अशोक गहलोत का बीजेपी पर पलटवार
13) काम की खबर: पांच दिन में पैन को आधार से कर लें लिंक, नहीं तो रुक जाएंगे 10 काम
14) मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब, गेंदबाजों के बाद नताली का कमाल