*अमृत_पाल_सिंह_को_पंजाब_पुलिस_गिरफ्तार_करने_मे_असफल*
29 मार्च 2023- (#अमृत_पाल_सिंह_को_पंजाब_पुलिस_गिरफ्तार_करने_मे_असफल)-
अमृत पाल क्या जमीन मे समा गया या आसमान मे उड़ गया अब इसके कयास लगाए जा रहे है। उधर मीडिया रिपोर्ट मे “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृत पाल के नेपाल मे छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। भारत सरकार के अफसर नेपाल सरकार के अफसरों के सम्पर्क मे है और उनसे अमृत पाल की गिरफ्तारी मे सहयोग ले रहे है। ऐसी आशंका उसके उत्तराखंड मे होने के लिए भी व्यक्त की जा रही है। यह बात सही है कि पुलिस ने उसके निकट सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हे असम की जेलों मे बंद कर दिया गया है, लेकिन अमृत पाल का भाग निकलना या पुलिस को चकमा दे देना पुलिस और सुरक्षा बलों की कमजोर रणनीति और लचर कार्यवाई का परिणाम है। अमृत पाल सिंह के खिलाफ रासुका सहित कई संगीन जुर्म मे केस दर्ज है।
मेरी समझ ऐसे व्यक्ति को पौ फटने से पहले सोते हुए गिरफ्तार करना चाहिए था। इसके लिए पुलिस खबरियों और गुप्तचरों की सेवाएं लेनी जरूरी थी। अमृत पाल सिंह एक देशद्रोही और खालिस्तान समर्थक अपराधी है। मुझे याद है जब मुझे आपातकाल मे गिरफ्तार किया गया था तब भी पुलिस ने सुबह चार बजे का समय गिरफ्तारी के लिए चुना था। पौ फटने से पहले ही धर्मपुर मे पुलिस ने हमारे घर को घेर लिया था। खैर अमृत पाल के मामले मे उसके काफिले को घेर कर गिरफ्तार करने का जो प्रयास किया गया वो विफल रहा और अमृत पाल सिंह चकमा दे कर भागने मे सफल रहा। इस सारे प्रकरण को लेकर एक चर्चा यह भी है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हुआ है या ऊपर से इशारे के चलते उसे सेफ पैसेज उपलब्ध करवाया गया है अन्यथा ऐसी कमजोर रणनीति और चूक की पुलिस या सुरक्षा बलों से अपेक्षा नहीं की जा सकती है।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।