
Tricity times morning news bulletin 01 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अप्रैल, 2023 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र | आज है कामदा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी आज भोपाल दौरे पर, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, रोड शो और स्वागत कार्यक्रम स्थगित
2) अमित शाह का 34 दिन बाद फिर बिहार दौरा, आज पटना में बीजेपी नेताओं संग बैठक, कल सासाराम-नवादा में रैली
3) सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी करेंगे 9 अप्रैल को कर्नाटक का चुनावी दौरा, कोलार में करेंगे रैली, फिर जाएंगे वायनाड
4) आज 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष यानी 2023-24 की शुरुआत हो गई है और इस नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही लोगों को एलपीजी सिलेंडर के दामों पर राहत मिली है,हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है और ये पहले के दामों पर ही स्थिर हैं
5) हार के कारण हताशा में डूबी है कांग्रेस, शब्दों की गरिमा भूल गए हैं पार्टी के नेता: नड्डा
6) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के सात दशक से अधिक समय के बाद भी पाकिस्तान के लोग खुश नहीं हैं और अब वे मानते हैं कि भारत का विभाजन एक गलती थी.
7) जो भारत से अलग हो गए, क्या वे अब भी खुश हैं? कंगाल पाकिस्तान पर भागवत का बड़ा बयान
8) भाजपा छह अप्रैल को मनाएगी अपना 43वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
9) आज से बदल गए आयकर से लेकर म्यूचुअल फंड से जुड़े नियम, आप पर होगा सीधा असर
10) पटियाला जेल से आज रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, भव्य स्वागत की तैयारी, समर्थक बांटेंगे लड्डू
11) IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया
12) गर्म मार्च में ठंडी का एहसास, बेमौसम बारिश ने तोड़ा 73 साल का रिकॉर्ड; आखिर बदल रहा मौसम का ट्रेंड
