*खरड़ लाण्डरा रोड पर सीवरेज की खुली ड्रेन दे रही मौत को दावत।*
खरड लांडरा रोड पर सीवरेज की खुली ड्रेन दे रही मौत को दावत।
खरड़ लांडरा रोड पर ऐसे बहुत से पॉइंटस है जहां पर सीवरेज ड्रेन के कवर या तो टूटे पड़े हैं या खुले हुए हैं ।इस रोड पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है और दोनों ओर से ट्रैफिक की भीड़ होती है। साथ ही इस रोड पर बहुत सी हाउसिंग सोसाइटीज हैं जिनमें हजारों लोग रहते हैं यहां के बाशिंदे लोकल मार्केट में अपनी रोजमर्रा की चीजें खरीदने को निकलते हैं। ट्रैफिक की अधिकता के कारण किसी बड़े ट्रक से या स्कूटर से बचने के लिए अगर वह साइड में हड़बड़ा कर बचने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है वह सीधे सीवरेज ड्रेन में गिर जाएं। विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चे तथा बुजुर्ग लापरवाही का शिकार हो सकते हैं।
किसी की जिंदगी तबाह हो सकती हैं। शिखा परिवार गुजर सकता है किसी के जीने का सहारा छिन सकता है कोई जीवन भर रोने के लिए मजबूर हो सकता है ।
क्या संबंधित विभाग इस विषय पर कोई संज्ञान लेगा? और खुले पड़े हुए सीवरेज ड्रेन को बंद करने की जहमत करेगा? या उनकी आंखें तभी खुलेगी जब इस खुली हुई ड्रेन में कोई आदमी गिर कर अपनी जान गवां देगा?
लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि संबंधित विभागों को इस बारे में पता नहीं है परंतु वे इस और आंखें मूंदे बैठे हैं और उनकी आंखें तभी खुलेगी जब यहां पर कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। लोगों की अपेक्षा है कि सुबे की राजधानी में इस तरह की लापरवाही का मान सरकार तुरंत संज्ञान लेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।