Tuesday, October 3, 2023
देश*Tricity times afternoon news bulletin 03 April 2023*

*Tricity times afternoon news bulletin 03 April 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 03 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अप्रैल, 2023 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है सोम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हमारी लड़ाई केंद्र के साथ, बीच में मत पड़ो… खालिस्तानी आतंकी ने असम CM शर्मा को दी धमकी

2) पश्चिम बंगालः हावड़ा के बाद अब हुगली में हिंसा, उपद्रवियों ने किया BJP की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी

3) अब गलत पार्किंग की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, केंद्र सरकार बनाने जा रही कानून

4) अनुराग ठाकुर का विदेशी मीडिया पर निशाना, कहा- भारत की दिशा और दशा तय नहीं करेगा

5) मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी,…

6) ब्लिंकन ने हिरासत में लिए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने की रूस से अपील की

7) कारगिल युद्ध के हीरो सूबेदार मेजर त्सेवांग मुरोप सड़क दुर्घटना में शहीद, लेह के पास हुआ हादसा

8) दुनिया भर में जलवा बिखेरने को तैयार है मिर्जापुर की हाथ से बनी कालीन, TEE लिस्ट में हुई शामिल

9) पश्चिमी देशों को दूसरों के बारे में टिप्पणी करने की बुरी आदत है, एस जयशंकर ने तीखे अंदाज में सुना दी खरी-खरी

10) Russia-Ukraine War: रूस में सैन्य मामलों के ब्लागर की विस्फोट में मौत, 19 लोग हुए घायल

11) कांग्रेस का दावा- चुनाव से पहले फोन हैक करने की साजिश रच रही मोदी सरकार

12) असम सीएम हेमंत बिस्वा को केजरीवाल ने दिखाया आइना, बोले – क्या किया कुछ नहीं, सिर्फ नफरत की राजनीति की

13) नवादा में सीएम नीतीश पर अमित शाह का हमला, बोले – भाजपा अब कभी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी

14) साईंबाबा भगवान नहीं, गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बनता…. बागेश्वर बाबा की टिप्पणी पर भड़के भक्त

15) मॉस्को NATO देशों से सटे बेलारूस बॉर्डर पर परमाणु हथियार तैनात करेगा: रूसी राजदूत

16) भूकंप के झटकों से दहली धरती, पापुआ न्यू गिनी में 7.3 तो तिब्बत में 4.2 रही तीव्रता

17) राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने में जुटी बीजेपी

18) दिल्ली में विपक्ष की मीटिंग, 20 पार्टियां होंगी शामिल:स्टालिन की अगुवाई में एक महीने में दूसरी बार महासभा; 2024 की रणनीति पर होगी चर्चा

19) संसद का बजट सत्र…दूसरे चरण की कार्यवाही का 13वां दिन: हंगामे के आसार; कांग्रेस ने सांसदों की बैठक बुलाई, काले कपड़े पहनने को कहा

20) Indian Idol 13 Winner : अयोध्या के ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल 13 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख

21) भारत की UNSC सदस्यता पर बोले एस जयशंकर, ‘कब तक दरवाजा बंद रखा जाएगा..? हम सबसे बड़े लोकतंत्र’

22) दिग्गज सलीम दुर्रानी का निधन, काबुल में पैदा हुआ, क्रिकेटर प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए था मशहूर

23) चीन कर रहा युद्ध की तैयारी, ‘वेटर्स’ बस उन्हें ठंडा करने की कोशिश में, सुब्रमण्यम स्वामी बोले- वो जानते हैं जिनपिंग का Menu

24) RCB vs MI : बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट ने खेली 82 रनों की तूफानी पारी

25) SRH vs RR: चहल-बोल्ट की घातक गेंदबाजी , राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रन से हराया !

ट्राई सिटी विस्तृत

1) जयपुर बम धमाके के दोषियों को बरी किए जाने के फैसले को एससी में देंगे चुनौती: सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, “2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट के दोषियों को राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बरी करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।” उन्होंने कहा, “सरकार पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। इस केस में हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी करने में विफल रहे एडिशनल ऐडवोकेट जनरल की सेवाएं समाप्त करने का हमने निर्णय किया है।

2) पीएम मोदी 2023 में 8वीं बार जाएंगे कर्नाटक, पीएम बनने के बाद एक साल में सर्वाधिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक जाएंगे और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, चार महीने में राज्य की यह उनकी आठवीं यात्रा होगी जो उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद एक साल में सर्वाधिक है। बकौल रिपोर्ट, मार्च 2020-जून 2021 के बीच कोविड-19 महामारी की दो लहरों के दौरान उन्होंने एक बार भी कर्नाटक का दौरा नहीं किया था।

3) भारी बारिश के बीच उत्तराखंड में पानी के तेज़ बहाव में बही 27 यात्रियों से भरी बस

नैनीताल (उत्तराखंड) में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास 27 यात्रियों से भरी एक बस पानी के तेज़ बहाव में बह गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह बस सड़क किनारे पलटी हुई दिख रही है। एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

4) वह बौखलाए हुए हैं: पीएम की डिग्री मांगने को लेकर केजरीवाल पर फाइन लगने के बाद संबित पात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगने को लेकर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ₹25,000 जुर्माना लगाने पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल पहले भी कई नेताओं पर टिप्पणियां कर बाद में हाथ जोड़कर माफी मांग चुके हैं। उनके मंत्री शराब घोटाले में बंद हैं जिसे लेकर वह बौखलाए हुए हैं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

राहुल गांधी और प्रियंका सूरत के लिए रवाना, कोर्ट  में 3 मुख्यमंत्री भी साथ जाएंगे ।बीजेपी हुई हमलावर

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article