Morning news

*Tricity times morning news bulletin 04 april 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 april 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन
आज 04 अप्रैल, 2023 मंगलवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) बीजेपी के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाएगी पार्टी, 10 लाख जगहों पर होगी पीएम मोदी के भाषण की स्क्रीनिंग

2) मानहानि केस में राहुल को सूरत सेशन कोर्ट से जमानत, सजा रोकने की अपील पर सुनवाई 13 अप्रैल को

3) ‘मित्रकाल’ में सत्य ही मेरा हथियार, बेल मिलते ही राहुल गांधी ने दिखाए तेवर

4) कांग्रेस का आरोप ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के लिए काम कर रही है ईडी, केंद्र की बीजेपी सरकार बाना रही डर का माहौल.

5) जब पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया तो कांग्रेस चुप थी। पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार को भी समर्थन नहीं मिला जो जमानत पर बाहर हैं। केवल राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस नाटक कर रही है क्योंकि वे एक परिवार को भारत और उसके कानूनों से ऊपर मानते हैं: किरेन रिजिजू

6) राहुल गांधी के सूरत कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी को लेकर BJP ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस कर रही है ड्रामा

7) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि अभी से कांप क्यों रहे हो? पहले अमित शाह कहते हैं कि राहुल गांधी सजा के खिलाफ न्यायालय में अपील क्यों नहीं कर रहे हैं? अब ट्रोल मंत्री कह रहे हैं कि राहुल गांधी न्यायालय में अपील करने खुद क्यों जा रहे हैं?

8) मेडिसिन बिल से अब नहीं होगा हाल बेहाल, सरकार ने 651 आवश्यक दवाओं के दाम घटाए

9) कांग्रेस फाइल्स अडानी के घोटालों पर पर्दा डालने की भाजपा की साजिश : कांग्रेस

10) नासा ने आर्टेमिस II मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों की चुनी टीम, 2024 में चंद्रमा के लिए भरेंगे उड़ान

11)कोरोना एक महीने में एक्टिव केस 7 गुना बढ़े, 3 मार्च को संख्या 2,686 थी, अब 20,219 हुई; यह अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा

12)कोरोना का यह जो स्ट्रेन आया है उसने ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं किया है। कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है लेकिन लोगों में हल्के लक्षण देखें गए हैं, ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं। घबराने की कोई बात नहीं है: डॉ. संदीप नायर

13) ‘उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे’, जज पर टिप्पणी कर बुरे फंसे हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर

14) 100 से ज्यादा की भीड़ में मास्क जरूरी, खांसी-जुकाम वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट… हरियाणा में कोविड गाइडलाइंस

15) NCERT ने 12वीं के सिलेबस से मुगलों का चैप्टर हटाया, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और भारतीय जनसंघ से जुड़े अध्याय भी हटाए, इसी सेशन से लागू

16) राजस्थान: वसुंधरा हो सकती हैं इलेक्शन कैंपेनिंग कमेटी की अध्यक्ष, बड़े नेताओं के घर जाकर मिलने से संकेत, किरोड़ी को केंद्रीय मंत्री पद संभव

17) जनता मेहरबान! सरकारी खजाने में आए 17 लाख करोड़ रुपये, बजट अनुमान से काफी ज्यादा आया डायरेक्ट टैक्स,वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी खजाने में जमकर टैक्स आया है। बीते वित्त वर्ष बजट अनुमान से अधिक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन आया है। यह 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा है। इस तरह डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 17.63 फीसदी का इजाफा हुआ है।

18) US: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, देर रात पहुंचे न्यूयॉर्क

19) चेन्नई ने खोला जीत का खाता, ऋतुराज और मोईन अली के दम पर लखनऊ को 12 रन से हराया

20) मंगलवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में हुई जोरदार बारिश, मौसम हुआ सर्द. 

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 500- 500 के नोट उड़ाने के मामले में पुलिस थाने में हुई एफ आई आर दर्ज।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button