Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*आईमा पंचायत में पिछले 3-4 दिनों से पानी के लिए त्राहि-त्राहि विभाग सोया कुंभकरण की नींद.*

1 Tct

आईमा पंचायत में पिछले 3-4 दिनों से पानी के लिए त्राहि-त्राहि विभाग सोया कुंभकरण की नींद.

Tct chief editor

आईमा मे पिछले 3- 4 दिनों से पानी नहीं है और वहां के बाशिंदों ने सभी अधिकारियों को, कर्मचारियों को कांटेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कोई जिम्मेदाराना जवाब नहीं दिया ।
कोई कहता है पाइप टूट गई है, कोई कहता है सफाई हो रही है, परंतु कोई स्पष्ट रूप से यह नहीं बता रहा कि असली क्या कारण है कि पानी नहीं है। एक आध दिन की बात हो तो चलता है परंतु अगर तीन-चार दिन तक इस पॉश एरिया में पानी नहीं है तो इसमें आप विभाग की कमजोरी कहेंगे या दादागिरी ।
ऐसा नहीं अगर पानी की पाइपों में कुछ खराबी है सप्लाई में कुछ कमी है तो उसका वैकल्पिक साधन ना ढूंढा जा सके  या वैकल्पिक व्यवस्था ना की जा सके ।हमारे कर्मचारी और अधिकारी बहुत ही इंटेलिजेंट होते हैं वह वीआईपी लोगों के कभी भी किसी भी चीज की कमी नहीं आने देते बाकी जनता जाए भाड़ में. जनता को चाहे प्रदूषित पानी मिले नालियों का गंदा पानी मिले कुत्ते भी झूठा पानी मिले इससे उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क पड़ेगा तो यहां के पढ़े लिखे लोगों को।
पहले तो सब नगर निगम को दोष देते थे परंतु अब नगर निगम की इसमें कोई गलती नहीं है। नगर निगम जहां साधुवाद का पात्र है😀 वहीं पर जल शक्ति विभाग अभिशाप का पात्र है. यदि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी समस्या को संजीदगी से लें  तो यह तो बताया ही जा सकता है कि पानी कब आएगा ?शायद  विभाग के पास इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है अगर विभाग के पास है इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है कि पानी कब आएगा तो आमजन की हालत आप समझ ही सकते हो। अब आप यह मत लिख देना कि आईमां पंचायत कब से बन गई ?परंतु इससे अच्छी  तो पंचायत ही थी क्योंकि जब नाग जी प्रधान थे कभी कोई समस्या नहीं हुई,☺️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button