
Tricity times morning news bulletin 15 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अप्रैल, 2023 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) हर वादा पूरा करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राजीव शुक्ला
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है !
2) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को किए श्रद्धा सुमन अर्पित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद अब सभी समुदाय उनकी सोच की वजह से एक मंच पर एकत्र होना शुरू हो सके हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डाo भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अहम योगदान दिया।
3) G20 देशों के मेहमान रहेंगे धर्मशाला में 18 से लेकर तारीख तक अति विशिष्ट मेहमान हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में ही रहेंगे !
प्रदेश सरकार का उदासीन रवैय्या हैरान करने वाला
हालांकि प्रदेश सरकार ने इस बैठक को लेकर कोई खास रुचि नहीं दिखाई है। वहीं धर्मशाला शहर में चल रहा स्मार्ट रोड़ का काम उम्मीद जताई जा रही थी कि जी-20 सम्मेलन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। किन्तु अभी तक सडक़ों पर धूल व गड्डे लोगों को मानो मूंह चिढ़ा रहे हैं। आलम यह है कि धीमी गति से चल रहे कार्य के कारण नालियों के किनारे बने बड़े बड़े गड्डों को ढकने के लिए अब जालीदार पर्दे लगाकर हास्यास्पद लीपापोती की जा रही है। जिससे धर्मशाला वासियों में खासा रोष व्याप्त है।
सूत्रों की मानें तो इस सारी कवायद का जिम्मा अकेले जिलाधीश निपुण जिंदल ही सम्भाल रहे हैं और प्रदेश सरकार की भूमिका इसमे मानों कहीं दिख ही नहीं रही है !
लोगों के मुँह से यह भी सुनने को मिला है कि प्रदेश सरकार रो पीट कर अपनी गारन्टियों को पूरा कर ले यही बहुत बड़ी बात होगी ! G20 से जुड़ना तो इनके लिए बड़ी दूर सपने की बात है !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) ‘राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम’ इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं, AIIMS का उद्घाटन करने पर बोले पीएम मोदी
2) कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सावदी, बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट
3) राहुल गांधी खाली कर रहे हैं सरकारी घर, 10 जनपथ शिफ्ट हो रहा सामान
4) बेटे असद को अंडरग्राउंड करने अतीक अहमद ने मांगी थी गैंगेस्टर अबू सलेम से मदद, दिल्ली के राजनेता का नाम भी आ रहा सामने
5) अतीक ने दी धमकी- मेरे बेटे को किन पुलिस वालों ने मारा, ‘छूटने दीजिए बताता हूं, गद्दी क्या चीज’
6) विकास दुबे का भी तो हुआ, जाति-धर्म की बात न हो… असद एनकाउंटर पर योगी के साथ राउत
7) आप कोई अमृत नहीं बेच रहे- गुटखा-पान मसाला से जुड़ी अर्जी पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट; सिब्बल बोले- कैंसर इंतजार नहीं करता
8) दिल्ली शराब मामलाः सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया, आप सूत्रों ने किया दावा
9) तिहाड़ जेल में गैंगवार, दिल्ली के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर
10) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: बैसाखी सेलिब्रेशन के दौरान टूटा ब्रिज, 6 लोग घायल, रेस्क्यू जारी
11) कौशांबी, प्रयागराज में अतीक को संग लेकर STF की छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
12) ‘बिहू को समझने के लिए भावनाओं की जरूरत’, पीएम मोदी बोले- असम A-1 प्रदेश बन चुका है
13) बंगाल में BJP को 35 लोकसभा सीटें मिलीं तो 2025 तक गिर जाएगी ममता बनर्जी सरकार, बीरभूम रैली में अमित शाह का दावा
14) G-20 समिट के लिए श्रीनगर तैयार, दुनिया को दिखेगी ‘नए कश्मीर’ की तस्वीर
15) दिल्ली में बिजली सब्सिडी का रास्ता साफ, AAP के साथ खींचतान के बाद LG ने फाइल पर किए दस्तखत
16) मुंबई पुलिस को 3 आतंकवादियों के घुसने की मिली सूचना:जांच में फर्जी अफवाह होने का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार; अपने चचेरे भाई को फंसाना चाहता था
17) Weather Update: देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार, बनी हुई है लू की स्थिति
18) हैदराबाद ने केकेआर को दी 23 रन से मात, हैरी ब्रूक के शतक ने पैदा किया अंतर!
हिमाचल प्रदेश कर्मचारियों को 3% दिया गया महंगाई भत्ता
