*सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर में हिमालयन रोजा डैमेसिना (दमस्क गुलाब) पर 21 अप्रैल को होगी कार्यशाला*
सीएसआईआर-आईएचबीटी में
हिमालयन रोजा डैमेसिना (दमस्क गुलाब) पर कार्यशाला
एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईओएआई) 21 अप्रैल, 2023 को सीएसआईआर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला के लिए सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान के साथ-साथ हिमालयन फाइटोकेमिकल्स एंड ग्रोवर्स एसोसिएशन (एचआईएमपीए), मंडी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मंडी, हिमाचल प्रदेश भी सहयोग कर रहे हैं।
ईओएआई एक प्रमुख संगठन है जिसे 1956 में बनाया गया था और इसमें सगंध तेलों के क्षेत्र में वैज्ञानिक, शोधकर्ता, उद्योगपति, व्यापारी, निर्माता, निर्यातक, आयातक और किसान शामिल है। यह आयोजन भारत में सगंध तेल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रासंगिक उद्योगों, वैज्ञानिकों और किसानों के बीच बातचीत का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।
सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सीएसआईआर अरोमा मिशन के तहत संस्थान ने दमस्क गुलाब, जंगली गेंदा, कैमोमाइल, भारतीय वेलेरियन, लैवेंडर, मेंहदी, लेमनग्रास और पामारोसा जैसे सुगंधित फसलों की खेती और प्रसंस्करण के लिए एंड-टू-एंड तकनीक प्रदान की है। संस्थान ने 61 से अधिक आसवन इकाइयों की स्थापना के साथ, 3000 से अधिक किसानों को लाभान्वित करते हुए हिमाचल प्रदेश को जंगली गेंदा सगंध तेल के उत्पादन में नंबर एक राज्य बनाने में एहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर-आईएचबीटी को समाज, उद्योग और पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाली स्थायी तकनीकों की खोज, नवाचार और विकास के साथ-साथ जैव-अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व दिया गया है। कार्यक्रम का समन्वय कर रहे संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राकेश राणा ने कहा कि पूरे भारत से लगभग 150 से अधिक लोग इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए आ रहे हैं।