Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 April 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 अप्रैल, 2023 मंगलवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) कुल्लू जिला फायर : पीज गांव में दो मंजिला प्राचीन मकान जला, बंजार में दो महिलाओं समेत तीन झुलसे

पीज पंचायत में लकड़ी से बना एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6:00 बजे मकान में आग भड़क गई। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

2) हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के बेड़े में आज शामिल होंगी
15 नई इलेक्ट्रिक बसें !

3) ऊना न्यूज : स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू, पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी

4) धर्मशाला : G20 सम्मेलन : जी-20 के लिए आज पहुंचेंगे 20 देशों के मेहमान, कल से शुरू होगा सम्मेलन, होंगे पांच सेशन

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) टारगेट किलिंग के लिए पुणे के स्कूल में चल रहा था PFI का ट्रेनिंग कैंप, NIA ने चौथे और पांचवें फ्लोर को किया सील

2) भ्रष्टाचार समाज के लिए गंभीर खतरा, इससे सख्ती से निपटना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

3) राजस्थान में 12 देसी पिस्तौल सहित बड़े पैमाने पर हथियार बरामद, दो युवक गिरफ्तार

4) सूडान में तीसरे दिन भी संघर्ष जारी, अब तक 180 से अधिक लोगों की मौत

5) दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को SC से हरी झंडी, कहा- पर्यावरण चिंता जरूरी लेकिन विकास कार्यों की नहीं की जा सकती अनदेखी

6) पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपों में चीनी नागरिक गिरफ्तार

7) पटना में बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 44 गिरफ्तार

8) चीन से खतरा, इंडो-पैसिफिक में गश्त के लिए स्थायी तौर पर युद्धपोत तैनात करेगा ब्रिटेन

9) जरा संभलकर! देश में कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार, IMD ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

10) बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शूटआउटः चश्मदीद ही निकला 4 जवानों का कातिल,खुला राज

11) अतीक-अशरफ के वकील ने किया ‘बंद लिफाफे’ का जिक्र, कहा- पुलिस अधिकारी ने 15 दिन में हत्या की कही थी बात

12) ज्ञानवापी में वजू के लिए मुस्लिम पक्ष पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, CJI चंद्रचूड़ बोले- सभी पक्षों की मीटिंग बुलाकर फैसला करें वाराणसी कलेक्टर

13) ‘बमबाज’ गुड्डू मुस्लिम पर कसा शिकंजा, अतीक के खास शूटर के करीब पहुंची यूपी STF

14) अतीक पर रार: गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार, बोले-UP में गैंगस्टर काबू हुए

15) सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने दिखाई नरमी, नोटिस का जवाब भेजकर भारत की जरूरतों पर वार्ता की जताई इच्छा

16) पिता अतीक की मौत से आहत बेटे अली ने जेल में खुद को किया घायल, जोर-जोर से चीखा

17) ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को CBI का समन, SSC घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

18) फाफ-मैक्सवेल की मेहनत पर फिरा पानी, CSK ने 8 रनों से जीता हाई स्कोरिंग मैच

19) सुनील गावस्‍कर हुए धोनी के मुरीद, बोले- ऐसा कप्‍तान न कभी हुआ और न भविष्‍य में होगा

20) विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम अभ्यास शिविर के लिए ताशकंद रवाना!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button