*Tricity times morning news bulletin 19 April 2023*
Tricity times morning news bulletin 19 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अप्रैल, 2023 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जाति जनगणना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कहा- पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सरकार तक किया गया इसका विरोध
2) बिल्किस् बानो केस : सुप्रीम कोर्ट की गुजरात सरकार पर सख्त टिप्पणी, कहा कि ‘सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती’, अंतिम सुनवाई 2 मई को
3) राहुल गांधी पहुंचे बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली, प्रताप केसरी, गोल गप्पे और तरबूज का उठाया लुत्फ
4) कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय का झटका, 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई कुर्क
5) उत्तर प्रदेश पर लगे कलंक को हम मिटा चुके हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई
6) शरद पवार बोले- देश संविधान-कानून से चलता है; राउत का दावा- विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें जीतेंगे
7) अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी कर कदम उठाने की आदत डालेंगी तो हम गलत रास्ते पर चले जाएंगे। प्रताप केसरी, अगर कानून को भूलाकर कदम उठाए जा रहे हैं, संविधान और कानून को हाथ में लेकर बात की जाती है और अगर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है: शरद पवार
8) टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने फिर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की, कहा- शाह और नड्डा से मिलूंगा
9) सीएम बोम्मई की भविष्यवाणी, इस्तेमाल के बाद जगदीश शेट्टार को बाहर कर देगी कांग्रेस
10) कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया गया. प्रताप केसरी, अब आठ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान बाकी है.
11) कर्नाटक में बीजेपी के टिकट बंटवारे का पूरा एनालिसिस, तीसरी लिस्ट में भी खूब दिखा परिवारवाद
12) कांग्रेस विधायक रामनारायण ने गहलोत के कुछ मंत्रियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,मतदाता कांग्रेस को चाहता है,अगर कमजोरी दुर कर दी तो कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सकती है
13) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में पहुँची 2 पायदान ऊपर
14) दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम : झुलसाती धूप और लू के थपेड़े छुड़ा रहे लोगों के पसीने, आज और कल बारिश के आसार