
Tricity times morning news bulletin 22 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अप्रैल, 2023 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है परशुराम जयंती तथा अक्षय तृतीय
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव का दौरे करेंगे. पीएम मोदी का दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू होकर मंगलवार (25 अप्रैल) को खत्म होगा.
2) देशभर में मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
3) एस जयशंकर ने जमैका के विदेश मंत्री के साथ की बैठक, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद पर हुई चर्चा
4) सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा समन, 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया.
5) अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, केंद्र ने दिल्ली, UP, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों को खत लिखकर दिये निर्देश,कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इन राज्यों को चेताया, कड़ी निगरानी रखने का दिया निर्देश
6) गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार, समृद्ध होगा बफर स्टाक; पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12 लाख टन अधिक खरीदारी
7) बीजेपी हमें तोड़ देगी…’ कर्नाटक चुनाव से पहले खरगे बोले- कांग्रेस को 150 सीटें जीतनी होंगी
8) दिग्विजय बोले-हे महाकाल! दूसरे सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हों… ज्योतिरादित्य का जवाब- हे प्रभु! दिग्विजय जैसे देशविरोधी भारत में पैदा न हों
9) अजित पवार ने फिर की PM मोदी की तारीफ, NCP की बैठक में भी नहीं हुए शामिल, क्या हैं संकेत?
10) सत्यपाल मलिक के समर्थन में आए शरद पवार, मोदी सरकार से पूछा- पुलवामा हमले की जांच क्यों नहीं हो रही?
11) हीटवेव से 11 लोगों की मौत को लेकर भी शरद पवार ने शिंदे सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह 100% राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, क्योंकि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। एक सिटिंग जज को इस घटना की जांच करनी चाहिए और वास्तविक तथ्य सामने आने चाहिए
12) मॉब लिंचिंग: उचित मुआवजा नीति की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्यों को नोटिस जारी किया
13) गहलोत बोले- सर्वे में कई विधायकों की स्थिति अच्छी नहीं, कहा- रिपोर्ट में सरकार रिपीट हो रही है, हर महीने 200 सीटों पर स्टडी होगी
14) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे किए घोषित, 19 फीसदी के उछाल के साथ 19299 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा
15) नहीं संभले तो बेहतर जीवन देने के लिए दो पृथ्वी भी पड़ेंगी कम, पेड़-पौधे का निवेश मांग रही धरती
16) IPL 2023: हैदराबाद पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर, एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया
