*Tricity times morning news bulletin 27 April 2023*
Tricity times morning news bulletin 27 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अप्रैल, 2023 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है गंगा सप्तमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कोई कितना भी बड़ा गठबंधन बना ले, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’, पीएम मोदी का सख्त संदेश
2) पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि नाराज और शोर मचाने वाले लोग पिछले नौ सालों में उनकी सरकार की बनाई गई ईमानदार व्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी साजिशों में सफल नहीं होंगे, क्योंकि उनकी लड़ाई उनसे नहीं, बल्कि आम लोगों से है।
3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही उनके विरोधी उनके खिलाफ कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें
4) सूडान से रेस्क्यू होकर दिल्ली पहुंचे 360 भारतीय नागरिक, ऑपरेशन कावेरी के लिए PM मोदी का किया शुक्रिया
5) कर्नाटक के 50 लाख कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे PM:, भाजपा सरकार की वापसी को लेकर चर्चा होगी; 6 दिन में 15 सभाएं करेंगे मोदी
6) राहुल गांधी की मेंगलुरु में आज रैली, कर्नाटक के उडुपी जिले में मछुआरों से बातचीत भी करेंगे
7) कर्नाटक चुनाव: प्रियंका गांधी की जनता से अपील- 45 साल पहले दादी को मुश्किल से बचाया, अब भाई को संकट से निकालें
8) जिस तरह से झूठे मामलों में फंसाकर भाई राहुल गांधी को संसद से बाहर किया गया है, 45 वर्ष पहले दादी इंदिरा के साथ भी ऐसा ही किया गया था। तब चिक्कमगलुरु के लोगों ने उन्हें फिर से संसद में पहुंचाया था। आज इसी तरह उनके पोते राहुल को भी झूठे मामले में संसद से बाहर किया गया है:प्रियंका गांधी
9) मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खोले जाएंगे 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति को भी मंजूरी.
10) बोगोटा में प्रवासी भारतीयों से बोले जयशंकर, दुनिया ‘नए भारत’ की योग्यता और क्षमता को पहचान रही
11) प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार आज, सुबह पैतृक गांव में पंजाब के पूर्व CM के अंतिम दर्शन; सीएम भगवंत मान भी पहुंचेंगे
12) ‘मन की बात’ के मुरीद हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, बोले- लोगों को PM मोदी पर भरोसा
13) भाजपा गठबंधन में फिर शामिल होगी TDP? चंद्रबाबू नायडू ने पढ़े पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे
14) गहलोत का वसुंधरा राजे को जवाब, बोले- नींबू और दूध में यही फर्क, राजे के समय की योजनाओं को हमने बंद नहीं किया
15) राजस्थान:500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना इंदिरा गांधी के नाम, सस्ते सिलेंडर के लिए दो दिन में 6.23 लाख परिवार रजिस्टर्ड
16) कांग्रेस ने तोड़ा मंदिर, मोदी बनवा रहे है- सीपी जोशी, बोले- अशोक गहलोत को 4 साल तक महंगाई क्यों याद नहीं आई
17) IPL 2023: कोलकाता ने 4 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, आरसीबी को 21 रन से हराया
18) आज खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, अखंड ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु..
शिमला आईजीएमसी कॉलेज में लगी भयंकर आग आग पर काबू हनी के लिए दमकल विभाग ने की कड़ी मेहनत.