*नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित धर्मेंद्र गोयल सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी*
*Press note*
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव धर्मेंद्र गोयल कहा है कि नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 2 में हो रहे उपचुनाव में श्रीमती राधा सूद की जीत निश्चित है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम जो कि हिमाचल की सबसे पुरानी और बड़ी नगर निगम है उसमें भी कांग्रेस की जीत निश्चित है।
उन्होंने एक वार्ता में बताया कि श्रीमती राधा सूद पहले नगर परिषद पालमपुर की अध्यक्ष रह चुकी हैं तथा उन्होंने अपने कार्यकाल में जो नगर परिषद और पालमपुर शहर का विकास किया, उसका सौंदर्यकरण किया उसकी सुंदरता को चार चांद लगाए और व्यवस्था परिवर्तन किया था वह अभूतपूर्व था । पूर्व में किए गए उनके प्रयास और प्रयत्न के मद्देनजर वार्ड नंबर 2 से श्रीमती राधा सूद का जीतना तय ही नहीं है बल्कि निश्चित है।
श्रीमती राधा सूद ने अपने पिछले कार्यकाल में नगर परिषद के करोड़ों रुपए के घाटे को बैलेंस करके 90लाख का बिजली का बिल चुका कर , लोगों से आपसी सहमति से लाखों रुपए का बकाया किराया बसूलकर कर नगर निगम की वित्तीय स्थिति को ही नहीं सुधारा बल्कि शहर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए अथक प्रयास किए ।
यह उनके प्रयासों का ही नतीजा था कि2019 मे अटल श्रेष्ठ शहर योजना के तहत पालमपुर को एक करोड का इनाम मिला था ।
उनकी पिछली उपलब्धियों को देखते हुए लोगों ने मन बनाया है कि एक कर्मठ तथा मेहनती पार्षद को निगम में भेजा जाए जिससे कि निगम में तरक्की और विकास की गाथा लिखी जा सके।