
Tricity times morning news bulletin 05 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 मई, 2023 शुक्रवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है पूर्णिमा, कूर्म जयंती , सत्य व्रत, चैत्र पूर्णिमा, सत्य व्रत and बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती)
आंशिक छाया चंद्रमा ग्रहण रात्रि 10:30 pm से 01:32 am
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में शुरू; विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने चीन, रूस और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
2) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर।
3) पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को जाति आधारित सर्वेक्षण तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।
4) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमरीकी कंपनियों को विश्वास दिलाया भारत में नीतिगत सुधारों से उन्हें लाभ होगा।
5) ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत संघर्ष ग्रस्त सूडान से अब तक लगभग तीन हजार छह सौ भारतीयों को निकाला गया है।
6) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर लोगों को कल बधाई दी।
7) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व के कुछ पुरातन मीडिया घरानों पर भारत के विरूद्ध अभियान चलाने का आरोप लगाया।
8) केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा – मीडिया और मनोरंजन उद्योग अमृतकाल में बेजोड़ भूमिका निभाएंगे।
9) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने कहा-सरकार भारत को वैश्विक प्रौद्योगिक केन्द्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत।
10) खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को शीघ्र देने का निर्देश दिया।
11) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय फाउंडेशन सिडनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के लिए भव्य स्वागत की तैयारी।
12) ताशकंद में विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नरेंद्र बेरवाल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
13) SRH vs KKR: रोमांच की सारी हदें हुई पार, मैच में कोलकाता की गज़ब जीत, हैदराबाद 5 रन से हारा।
14) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री ने कल कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह से म्यांमा के सितवे बंदरगाह के लिए उद्घाटन शिपमेंट को रवाना किया।
15) मणिपुर के 8 जिलों में कर्फ्यू, देखते ही गोली मारने का आदेश जारी। इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद की गई हैं। हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में भड़की थी हिंसा।
16) जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के उपायुक्त ने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुविधाओं की समीक्षा के लिए शादीपोरा सुंबल में यात्रा ट्रांजिट कैंप का दौरा किया।
17) गुजरात सरकार ने मार्च महीने में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए कल विशेष राहत पैकेज की घोषणा की।
18) उत्तरप्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने मेरठ जिले में मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया।
19) जम्मू-कश्मीर में सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की कल किश्तवाड़ जिले की मरुआ नदी के तट पर आपात लैंडिंग।
20) बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कल 556 अंक उछलकर 61749 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166 अंक चढकर 18256 पर पहुंच गया।

गोवा में बिलावल भुट्टो…12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बिलावल की विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक का कोई संकेत नहीं दिया गया है. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है.