
Tricity times morning news bulletin 07 May 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 मई, 2023 रविवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) भारत ने ऑपरेशन कावेरी किया बंद, संघर्षग्रस्त सूडान से 3,862 लोगों को बचाया गया
2) मणिपुर हिंसाः चुराचांदपुर में छुट्टी पर अपने गांव आए CRPF के कोबरा कमांडो की गोली मारकर हत्या
3) तीन दिन के सियासी ड्रामे के बाद शरद पवार का बदला मन, बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष
4) शरद पवार का इस्तीफा वापस लेना ठीक नहीं, सब एक तरफ पर अजित पवार अड़े
5) कर्नाटक चुनावः PM मोदी ने तुमकुरु में किया रोड शो…उमड़ा जनसैलाब, लगाए मोदी..मोदी के नारे
6) जेट एयरवेज और नरेश गोयल के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 538 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला
7) सीमा पर स्थिति ठीक नहीं, कायदे से पेश आना होगा;जयशंकर की चीन को दो-टूक
8) ‘आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है PAK, बिलावल ना दें उपदेश’, SCO समिट के बाद मीडिया से बोले जयशंकर
9) 70 लाख मौतों के बाद कोरोना अब ‘महामारी’ नहीं, WHO का ऐलान
10) SCO बैठक में बिलावल की गुस्ताखी! कश्मीर में G-20 समिट से बौखलाए, दी गीदड़भभकी
11) राजौरी के कांडी जंगल में 20 घंटे से मुठभेड़ जारी:रात सवा बजे आतंकियों ने फिर से फायरिंग शुरू की; अब तक 5 जवान शहीद
12) कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी की करतूत उजागर:गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जुटाए चंदे से आतंकियों की फंडिंग
13) गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफकर्मी सस्पेंड
14) PM ने बेल्लारी में केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा की:कहा- आतंकी अब बम-बारूद के बगैर ही समाज को खोखला कर रहे, कांग्रेस इनकी समर्थक
15) अरनपुर ब्लास्ट मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ, कई सवालों के जवाब खोजने में जुटी पुलिस
16) केजरीवाल ने सरकार पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी’ का आरोप लगाया
17) नीरज चोपड़ा ने जीता दोहा डायमंड लीग का खिताब, 88.67 मीटर भाला फेंका
18) IPL 2023: गुजरात ने राजस्थान को चौथी बार रौंदा, राशिद-नूर की फिरकी के बाद साहा, हार्दिक और शुभमन की शानदार बैटिंग!
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट-यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन रविवार को दोपहर दो से शाम 5:20 बजे के बीच होगा। परीक्षा के शहरी समन्वयक विश्वास शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जिलाभर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, टीआर डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू, डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी, करियर प्वांइट विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए 1,657 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है।
