Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में इंजीनियर हुए पदोन्नत*

1 Tct
Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में इंजीनियर हुए पदोन्नत

चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आज दो सीनियर इंजीनियर की पदोन्नति हुई है ।

Er.BSJassal Executive Engineer

इनमें इंजीनियर बी एस जस्सल जो कि पहले सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे अब उन्हें अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

Er Kapil Sharma Assistant Engineer Electrical

उधर इलेक्ट्रिकल विंग में तैनात जूनियर इंजीनियर कपिल शर्मा को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति दी गई है ।

यह दोनों इंजीनियर काफी वर्षों से अपने पदोन्नति की राह ताक रहे थे इनसे बात करने पर पता है चला कि इन्होंने अपनी पदोन्नति के लिए काफी लंबा संघर्ष किया तथा वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एच के चौधरी की सकारात्मक सोच के कारण यह अपना जायज हक पाने में सफल हुए हैं।
उधर इंजीनियरिंग विंग की एसोसिएशन तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने भी इन पदोन्नति आदेशों का स्वागत किया है तथा वाइस चांसलर महोदय प्रोफेसर एच के चौधरी का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button