Morning news

*Tricity times morning news bulletin 09 may 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin
09 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 मई, 2023 मंगलवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कर्नाटक के चुनावी रणक्षेत्र में थमा प्रचार का शोर, अब सबकी नजरें 10 मई को मतदान पर…अंतिम दिन भी जम कर पार्टियों ने किया प्रचार

2) खुफिया रिपोर्ट का खुलासा: जम्मू-कश्मीर में ISI रच रहा बड़ी साजिश, लश्कर और जैश को दिया घाटी को दहलाने के आदेश

3) राजस्थानः हनुमानगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 की मौत की खबर,  पायलट सुरक्षित

4) छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़ में पुलिस ने महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया…सर्च ऑप्रेशन जारी

5) पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने पर सहमत हुए

6) पाकिस्तान 12 मई को रिहा करेगा 199 भारतीय मछुआरे, एक की कैद में हो गई मौत

7) पश्चिम बंगाल में बैन हुई The Kerala Strory, भाजपा ने ममताा सरकार पर साधा निशाना

8) The Kerala Story पश्चिम बंगाल में बैन, ममता बनर्जी ने ‘बंगाल फाइल’ बनाए जाने की जताई आशंका

10) केरल में एक बार फिर सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, जांच शुरू

11) कर्नाटक चुनाव: चुनाव आयोग का कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को निर्देश, सोनिया गांधी के बयान वाले ट्वीट को सही करें

12) देश की धरती ‘सफेद सोना’ उगले, अब राजस्थान में मिला लिथियम का महाभंडार*

13) सऊदी अरब में मोहम्‍मद बिन सलमान और अमेरिकी एनएसए से मिले डोभाल तो पाकिस्‍तान हुआ बेचैन

14) रेल के जरिए खाड़ी देशों से जुड़ेगा भारत! रणनीति बनाने सऊदी पहुंचे NSA डोभाल

15) 2027 तक देश के सभी शहरों में बैन हो सकते हैं 10 साल से पुराने डीजल व्हीकल: सूत्र*

16) मोदी सरकार के 9 साल पूरे, मंत्रालयों से मांगी रिपोर्ट: तय फॉर्मेट में पूछा पहले क्या हालात थे और अब क्या सुधार हुआ

17) मोचा तूफान के म्यांमार-बांग्लादेश की ओर बढ़ने का खतरा: बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर बनना शुरू, प्रताप केसरी, 80 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

18) Himachal Weather: हिमाचल में हिमपात, अटल टनल पर टकराए 500 वाहन; दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 14 सड़कें बंद

19) मानसून से पहले कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच और चीते स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़े जाएंगे

20) सीएम एन बीरेन सिंह का ऐलान, मणिपुर हिंसा के दोषी का पता करने को जल्द होगी उच्चस्तरीय जांच

21) WTC Final: BCCI ने किया टीम का ऐलान, ईशान किशन लेंगे केएल राहुल की जगह, प्रताप केसरी, कई नए नाम स्टैंडबाय के तौर पर शामिल

22) फिर हीरो बने रिंकू सिंह, आखिरी बॉल पर चौका मारकर दिलाई जीत, एक और दिल छूने वाली पारी

23) KKR vs PBKS : आखिरी गेंद पर जीता कोलकाता, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें रखीं बरकरार।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button