*Tricity times morning news bulletin 19 May 2023*
Tricity times morning news bulletin 19 May 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 मई, 2023 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख | आज है अमावस्या, वट सावित्री व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) सभी तरह के वाहनों के लिए एक जून से खुलेगा सामरिक मह्त्व का मनाली-लेह मार्ग, जल्द बहाल होगा रोहतांग दर्रा ! फ़िलहाल केवल 4×4 श्रेणी के ओड इवन नंबर के वाहन ही जा सकते हैं !
2) क्रिकेट मैच के कारण सुबह आठ से रात एक बजे तक बड़े वाहनों की धर्मशाला और मैक्लोडगंज में नो एंट्री
3) ऊना अस्पताल होगा शीघ्र वेंटिलेटर सुविधा से लैस
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल के आपातकाल वार्ड में आने वाले दिनों में आधुनिक सुविधाओं से लैस वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलेगी। इससे दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों सहित अन्य मरीजों का जीवन बचाने में यह अहम भूमिका निभाएंगे।
4) जिला कांगड़ा, धर्मशाला। डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 51 जेबीटी अध्याककों को पदोन्नत कर हेड टीचर बनाया है। इन पदोन्नत जेबीटी को शीघ्र नियुक्ति दी जाएगी
5) हिमाचल प्रदेश कैबिनेट रोजगार फैसला : हिमाचल में बंपर भर्तियां, tgt सहित शिक्षकों के 5291 छोटे बड़े पद भरे जाएंगे
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पीएम मोदी का छह दिन में तीन देशों का ऐतिहासिक दौरा आज से होगा आरम्भ तीन अहम शिखर सम्मेलनों में होंगे शामिल
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नया संसद भवन राष्ट्र को करेंगे समर्पित, आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है नई इमारत, पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार वर्गमीटर बड़ा; 28 महीने में बनकर तैयार हुआ
3) केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का भी मंत्रालय बदला, अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी
4) एयरपोर्ट पर CM बदल देते थे राजीव गांधी, सोनिया गांधी के वक्त बना था सेलेक्शन का नया फॉर्मूला… अब क्यों लगते हैं कई दिन ?
5) कर्नाटक: शपथ ग्रहण समारोह में होगा विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन, मंच पर लगेगा जमघट; सभी को भेजा गया है निमंत्रण
6) सिद्धारमैया की कई खूबियों को आलाकमान नहीं कर पाया नजरअंदाज, समीकरणों को साधने का उनका है लंबा अनुभव
7) अचम्भा : मोबाइल फोन नहीं रखते हैं कर्नाटक के होने वाले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कभी कांग्रेस और उसकी विचारधारा के थे धुर विरोधी और आज भी कर्नाटक में जमीनी राजनेता की छवि बरकरार रखे हुए हैं !
8) सर्वोच्च न्यायालय को मिले दो और नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के नाम पर राष्ट्रपति ने लगाई अपनी मुहर
9) फीडबैक चाहती थी कांग्रेस, गहलोत और पायलट समर्थकों ने एक दूसरे को पीटकर बताया सबकुछ… खूब हो रही जगहंसाई
10) सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं सीएम गहलोत! बोले- मुझे तो जनता जिताकर ही रहेगी
11) राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, साइंस में 95.65 कॉमर्स में 96.60 बच्चे हुए पास
12) दुकान और औद्योगिक यूनिट के बाहर GST नंबर लिखना होगा जरूरी, फर्जीवाड़े को रोकने और कलेक्शन संग्रह बढ़ाने में मिलेगी सहायता
13) IPL 2023, SRH vs RCB: विराट कोहली का धमाकेदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद की करारी हार.
14) भीषण गर्मी से छूटेंगे सभी के पसीने, असहनीय होगी सूर्य की तपिश! आने वाले 5 सालों में टूटेंगे रिकॉर्ड
16) रूस यूक्रेन युद्ध : ज़ेपोरेजिया परमाणु संयंत्र से विकिरण रिसाव का असर अब पोलैंड पहुंचना शुरू हो गया है.! पोलैंड के सीमांत क्षेत्रों में इसके असर दिखने शुरू होते ही सीमांत पोलैंड में हाहाकार मचने लगा है !
17) मरघट में बदला बाखमुत शहर! अमरिका द्वारा जारी की गई उपग्रह इमेज में बाखमुत, सोलेडर और बोलेडर जैसे अहम शहर देखने में हूबहू सीरिया जैसे दिखाई दे रहे हैं !
18) अमेरिका दे सकता है यूक्रेन को घातक f16 विमान, रूस ने भी हवाई हमले हेतु कमर कसी
19) अगला नम्बर यूक्रेन के मददगार पोलैंड का : रूसी मीडिया
Himachal Pradesh University Shimla में प्रो वीसी की होगी तैनाती, राज्यपाल को भेजी फाइल; तीन दिनों के भीतर हो सकती है नियुक्ति.
सरकार के पास गिनाने को कुछ नहीं, सीएम सुक्खू सचिवालय से बाहर तक नहीं निकल सकते- पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगाया आरोप
हिमाचल प्रदेश में पुराने उद्योगों को मिलेगी राहत मशीनों पर मिलेगी छूट