*एच ए एस अधिकारी ओशिन शर्मा ने वायरल डांस वीडियो पर दी सफाई*
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओशिन शर्मा ने अपने एक पुराने डांस वीडियो पर सफाई दी है ,जिसमें वह स्वच्छंद रूप से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो आज से 2 साल पुराना है जिसे वायरल किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि हर अधिकारी कर्मचारी नेता के अपनी एक पर्सनल लाइफ होती है जिसे जीने का उसे पूरा अधिकार है ।हमें कानून के विरुद्ध कोई कार्य नहीं करना चाहिए और कानून की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
अगर अपने निजी जीवन में कोई अपने हिसाब से तथा अपनी खुशी के अनुसार जीवन में आनंदित होता है तो उसमें बुराई क्या है?
उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया तथा कुछ चैनल वाले मेरे अच्छे कार्यों को वायरल क्यों नहीं कर रहे जो मैं अच्छे कार्य कर रही हूं उसके बारे में चुप्पी क्यों साधते हैं ?अगर आप किसी के निजी जीवन से जुड़ी कहानी दर्शा रहे हो तो अच्छे कार्य को दर्शाना भी आपका काम है जिसमें लोगों की भलाई हो रही है ।
ट्राइसिटी टाइम्स भी उनके इन विचारों से सहमत हैं हर किसी को मर्यादा में रहकर अपना निजी जीवन जीने का अधिकार है फिर चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो या उच्च प्रोफेशनल पेरसोनालिटी हो या नेेेता हो।
नीचे दिए गए लिंक पर ओशिन शर्मा के सफाई देखिए
https://fb.watch/kEIcIjmLH0/?mibextid=Nif5oz
नीचे दिए गए लिंक में वायरल वीडियो है
https://fb.watch/kEJij7LEIn/?mibextid=Nif5oz