
Tricity times morning news bulletin
29 may 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 मई, 2023 सोमवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है महेश नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) NIA की छापामारी में बड़ा खुलासा, जबलपुर में ISIS की एंट्री; 2050 तक इस्लामिक देश बनाने का लक्ष्य
2) जबलपुर में ISIS से जुड़े बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
3) पश्चिम बंगालः ‘हमारी आंखें खुल गईं’, एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में ब्लास्ट पर बोलीं ममता बनर्जी , 11 दिन बाद माफी मांगी
4) विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- चीन से ‘बेहद जटिल चुनौती’ का सामना कर रहा भारत
5) पवित्र सेंगोल को लेकर कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कहा – छड़ी बताया था आज मिल रहा उचित स्थान
6) नीति आयोग की बैठक में 11 राज्यों के सीएम नहीं हुए शामिल, दो ने किया था बहिष्कार बाकी की वजहें बेहद रोचक और अजीबोगरीब
7) विकसित भारत के लिए टीम भावना के साथ काम करें राज्य: मोदी
8) भारत में पीएम की हत्या करने वालों को भी माफ किया, यासीन मलिक की सजा पर हो पुनर्विचार: महबूबा मुफ्ती
9) आज सोमवार को कांग्रेस चीफ खड़गे से अलग-अलग मिलेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट ! एकदूसरे संग मतभेद गहराए
10) केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति की जाति का हवाला देकर भड़काऊ बयान देने का है आरोप!
पूर्व में भी कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी कर चुके हैं राष्ट्रपत्नी कह के महामहिम का अपमान
11) भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दिल्ली की 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
12) कर्नाटक में विभागों का बंटवारा, जी परमेश्वर को होम, CM ने फाइनेंस रखा अपने पास, शिवकुमार को सिंचाई
13) कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस महीने पांच स्टूडेंट्स कर चुके हैं सुसाइड
14) ‘राजस्थान का पत्थर, नोएडा की जाली, गुजरात की पीतल और मिर्जापुर का कालीन’, उद्घाटन के लिए तैयार देश का नया संसद भवन
15) पहलवानों में पड़ी फूट, आपस में ही भिड़ गए धरने पर बैठे रेसलर्स, आंदोलन खत्म करना चाहती थीं साक्षी मलिक! जबकि बाकी पहलवान आगे चलाने के लिए अड़े हुए थे !
16) रेसलर्स विवाद में हरियाणा में किसानों की धरपकड़:महापंचायत के लिए दिल्ली जा रही महिलाएं हिरासत में
17) मणिपुर में तैनात RAF के तीन जवान हिरासत में: दुकान में लगा दी थी थी आग, आर्मी चीफ मनोज पांडे मणिपुर पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे
18) हमने अफसर बनवाया, हमारा ही अहसान भूले, कार रोकने पर CO से उलझे स्पा के आजम खान
19) सावरकर की जयंती महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई गई !
30) 17 साल बाद लगातार तीन दिन टेंपरेचर गिरा:जयपुर में 70 KMPH से हवा चलेगी, यूपी-एमपी समेत 10 राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश
31) आज IPL 2023 फाइनल : गुजरात बचा सकेगा खिताब या चेन्नई की फिर कायम होगी बादशाहत।
