Thursday, September 21, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*गद्दी समुदाय की वेश भूषा , संगीत एवं संस्कृति को संग्रहालय में...

*गद्दी समुदाय की वेश भूषा , संगीत एवं संस्कृति को संग्रहालय में संजोकर प्रदर्शित किया जाए न कि सड़कों पर नुमाईश लगा कर :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

Must read

1 Tct
Tct chief editor
गद्दी समुदाय की वेश भूषा , संगीत एवं संस्कृति को संग्रहालय में संजोकर प्रदर्शित किया जाए न कि सड़कों पर नुमाईश लगा कर :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …..

पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार कांगड़ा – चम्वा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री किशन चन्द कपूर जी से उनके आवास पर मिले । पूर्व विधायक ने प्रस्तावना प्रेषित करते हुए सांसद महोदय का ध्यान पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र की ओर दिलाते हुए कहा कि उनके हल्के में काफी संख्या में गद्दी समुदाय की आबादी है । पूर्व विधायक ने सांसद महोदय से कहा कि आप स्वयं इसी समुदाय से संबध रखते हैं जिस समुदाय को आम जन मानस ने भोले भाले समुदाय का दर्जा दिया है । पूर्व विधायक ने सांसद महोदय से कहा जव इस समुदाय की सुन्दर आकर्षित वेश भूषा के दृष्टिगत इस समाज के भोले भाले भाई व बहनों को जव कोई राजनेता क्षेत्र में आता है तो उसके स्वागत के लिए सडक के किनारे खडा करके या जव कोई नेता नामांकन पत्र भरने जाता है तो प्रदर्शन के तोर पर चोला डोरा पहना कर इनकी नुमाईश लगाते हैं तो बडा अजीब सा लगता है। जव कि इसी समुदाय से एक से बड कर एक संगीत कारों ने अपनी गद्दी भाषा में लोकगीत गाकर तहलका मचा कर रख दिया है। आज इसी समुदाय के संगीतकारों की धुनो ने न केबल अपने सामज के मांगलिक रीति रिवाजों एवं समारोहों में ही नहीं बल्कि हर समाज के विभिन्न समारोहों में डीजे की धुनों पर हर किसी को नाचने , गुनगुनाने व थरथरकाने पर मजबूत कर दिया है । समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार संस्था की तरफ से सांसद महोदय की सेवा में प्रस्ताव प्रेषित करते हुए आग्रह किया कि लोकसभा ओर राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दू गोस्वामी दोनों मिलकर जिला मुख्यालय में एक ऐसा आधुनिक संगीत सुविधाओं से परिपूर्ण म्यूजियम बनायें । परिणामस्वरूप जिस तरह राजस्थान सरकार का भाषा , कला एवं संस्कृति विभाग स्थानीय सांस्कृतिक वेशभूषा में सजधज कर कलाकारों एवं कलाकृतियों के माध्यम से अपनी संस्कृति व संगीत की धरोहर को पर्यटकों के लिए सुरक्षित रखकर प्रदर्शित करता है । उसी तर्ज पर प्रस्तावित म्युजिम में इसी समुदाय के परिधानों से सुसज्जित होकर समुदाय की संस्कृति के अतिरिक्त कांगड़ा का झमाकडा इत्यादि लोकगीतों का प्रदर्शन हो । इस प्रस्ताव को स्वरोजगार के साथ भी जोडकर इसे पर्यटकों के लिए “मनोरंजन केन्द्र” का नाम भी दिया जा सकता । जिससे कि पर्यटक यहां कि इस संस्कृति से प्रभावित व वशीभूत होकर जाए न कि किसी राजनेता की आवोभगत में इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर की नुमाईश लगे ।


 लिखित रुप में सांसद महोदय की सेवा में प्रस्तावना प्रेषित करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article