Morning news

*Tricity times morning news bulletin 01 june 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 01 june 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 जून, 2023 गुरुवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मुंबई : RPF ने ट्रेन सवार 59 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया, पांच गिरफ्तार

2) एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत, हालात 2013 जैसे नहीं: मॉर्गन स्टेनली

3) कर्नाटक, केरल और बिहार में 25 जगहों पर NIA की रेड

4) सीरम इस्टीट्यूट ने टीबी का पता लगाने वाले अपने टीके के परीक्षण की मांगी अनुमति, सरकार को लिखा पत्र

5) गहलोत का ऐलान, पहली 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 तक सरचार्ज-शुल्क भी माफ

6) पहलवान आंदोलन और धरना : ‘बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं’, दिल्ली पुलिस बोली

7) गो तस्कर अकबर बंजारा की करोड़ों की जमीन कुर्क, अब तक 45 करोड़ की संपत्ति जब्त

8) अजमेर में रैली में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा किया

9) सिद्धारमैया ने IT और बायोटेक्नोलॉजी विभाग प्रियांक खड़गे को सौंपा:एमबी पाटिल को दिया इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलिया; पहले अपने पास रखे थे दोनों मंत्रालय

10) ज्ञानवापी केस: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के मामले में मस्जिद कमेटी की याचिका इलाहाबाद HC में खारिज

11) स्मृति ईरानी : ‘लापता’ का पोस्टर शेयर करने पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताया राहुल गांधी का पता

12) महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले का नाम अहिल्या देवी होल्कर के नाम पर होगा, सीएम शिंंदे की घोषणा

13) मणिपुर : अमित शाह ने किया राहत शिविरों का दौरा, हिंसा प्रभावित लोगों के लिए बड़े ऐलान

14) प्रधानमंत्री मोदी सोचते हैं कि वह भगवान से अधिक जानते हैं: राहुल; भाजपा ने ‘फर्जी गांधी’ बताया

15) पीएम भगवान के साथ बैठें तो समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है: राहुल गांधी

16) राहुल गांधी ने अमेरिका में कही गुरु नानक देव के थाईलैंड जाने की बात, सोशल मीडिया पर घिरे

17) केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन नहीं करेंगे ओवैसी, बताई वजह

18) मुस्लिम डरे हुए हैं बयान पर बुरे घिरे राहुल गांधी, ओवैसी ने याद दिलाया कांग्रेस वाला राज

19) जूनियर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कोरिया को 9-1 से हराया।

20) अमेरिका : राहुल गांधी के भाषण समारोह में लगे खालिस्तानी और इंदिरा गांधी विरोधी नारे ! राहुल हो गए स्टेज पर खामोश और किंकर्तव्यविमूढ़

21) रूस यूक्रेन युद्ध हुआ और अधिक भीषण :
रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद रूस के तेवर हुए तल्ख, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से सर्गेई शोइबू ने कहा कि रूस को अब परमाणु विकल्प पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.! यूक्रेन के समर्थकों की फेहरिस्त में पोलैंड और ब्रिटेन सब से ऊपर !
कहा कि यह यूक्रेन की खुद की चुनी हुई मौत !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button