*Officer in demand Nitin Patil ,IFS, Deputy Conservator of Forests Palampur.*
*Officer in demand Nitin Patil ,IFS, Deputy Conservator of Forests Palampur.*
#bksood
ऑफिसर इन डिमांड नितिन पाटिल Deputy Conservator Forests Palampur.
Nitin Patil IFS एक बहुत ही योग्य कर्मठ तथा त्वरित एक्शन लेने वाले ऑफिसर्स में से एक हैं। इनके संज्ञान में पब्लिक इंटरेस्ट की कोई भी बात लाई जाए तो यह उस पर तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हैं उसको लटकाने टरकाने या नियमों का हवाला देकर भटकाने का कोई कार्य नहीं किया जाता ,जिसका ताजातरीन उदाहरण अभी का है जिसमें नगर निगम की पार्किंग के नीचे वाले हिस्से में काफी महीनों से गंदा तथा दुर्गंध वाला पानी वह कर नीचे आ रहा था जिससे पूरी मार्केट वालों का जीना दूभर हो गया था तथा वहां पर लगाई जाने वाली गाड़ियों के मालिकों को भी गाड़ी लगाते समय व गाड़ी निकालते समय बहुत ही दुर्गंध और कठिनाई से तथा कीचड़ से गुजरना पड़ता था। ट्राइसिटी टाइम्स ने जब इनके संज्ञान में यह बात लाई गयी तो इन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 हफ्ते के अंदर वह सारी समस्या का हल कर दिया। इसी तरह से कुछ खतरनाक पेड़ों के विषय में भी इन्होंने बहुत ही समय पर सही निर्णय लिया और बहुत सी बेशकीमती जान माल की हिफाजत हो गई वरना वह खतरनाक झुके हुए पेड़ कई लोगों की जान निगल सकते थे ।
नितिन पाटिल एक बहुत सुलझे तथा ईमानदार और कर्मठ ऑफिसर है ।यही कारण है कि पालमपुर में इनके विभाग में कोताही नाम की कोई चीज विद्यमान नहीं है।
Great officer