Morning news

*Tricity times morning news bulletin 06 May 2023*

 

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 06 May 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 06 जून, 2023 मंगलवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘AJMER-92’

बहुचर्चित अजमेर ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म है ‘AJMER-92, 14 जुलाई को है ‘AJMER-92’ की रिलीज़ डेट, 100 लड़कियों को ब्लैकमेल कर रेप की कहानी चित्रित है फिल्म में

2) यूक्रेन की धरती पर ब्रिटिश सैनिकों की मौजूदगी के सबूत मिले, मिली दो सैनिकों कि लाशें

3) ब्रिजभूषण सिंह के शहर गोंडा मे उनके पैतृक घर पहुंची दिल्ली पुलिस ! की है पूछताछ, कुल 12 लोगों के बयान हुए दर्ज

4) साक्षी के हत्यारे की बर्बरता आई सामने, पेट में से बाहर निकल आई थीं आंतें और सिर में से बाहर निकल आया था मगज और एक आंख

5) बालासोर रेल हादसे में प्रारम्भिक जांच में जानबूझकर लापरवाही और अपराध कनेक्शन सामने आने के बाद जांच हेतु पहुंची सीबीआई टीम ! होगी एक एक पहलू की गहन जांच

6) मुंबई : चलती लोकल रेल से गिरी महिला की जान बचाने के लिए लपक कर आया टीटी ! सभी ने की भूरि भूरि प्रशंसा

7) राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को जेपी नड्डा ने बताया नफरत का शॉपिंग माल

8) हिमाचल प्रदेश सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, केन्द्र शीघ्र करेगा भारी भरकम देनदारी का रिव्यू , समय पर देनदारी लौटाना बनाया जाएगा आवश्यक !

9) बालासोर रेल हादसे के हताहतों का कुशल क्षेम जानने ममता बनर्जी पहुंचेंगी आज ओडिशा

10) गौतम अडानी उठाएंगे रेल हादसे के मृतकों के बच्चों की 10+2 तक कि पढ़ाई का पूरा खर्च

11) अब कि बार महा विध्वंसक हो सकता है मॉनसून :मौसम विभाग

12) हिमाचल प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में जाने वाले प्रदेश के नदी जल पर उपकर (वाटर सेस) लगाने पर अडिग

13) पाकिस्तान : जा सकती है प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की कुर्सी, सेना हुई बिलावल भुट्टो पर मेहरबान !

14) सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए आव्रजन नियमों में किए आकस्मिक बदलाव, भारतीय यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं !

15) हिमाचल प्रदेश पुलिस को मिलेंगी कार्ड पेमेंट स्वैप करने वाली आधुनिक पेमेंट मशीनें !
अब मौके पर ही कार्ड द्वारा भुगतान कर के दोषी चालक अपना चालान भुगत सकेंगे और रसीद भी प्राप्त कर पाएंगे !

TCT विस्तृत

1) राजस्थान : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल के नाम से दी धमकी..!!

ठेकेदार गंगाराम बिश्नोई को वॉट्सएप पर मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी, वॉट्सएप पर विदेशी नम्बर से आया धमकी भरा मैसेज, ठेकेदार ने सांचोर थाने में मामला करवाया दर्ज, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु!

2) वाराणसी: 23 साल पुराने मामले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट।

वाराणसीः 23 साल पुराने मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Randeep Singh Surjewala के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
दरअसल, वाराणसी में आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के 23 साल पुराने मामले में यह वारंट जारी किया गया है।

विशेष न्यायाधीश (MP-MLA) अवनीश गौतम की अदालत ने मुकदमे की सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर सोमवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया, साथ ही अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करते हुए मुकदमे की सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की है।

गौरतलब है कि संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं को फर्जी ढंग से आरोपी बनाए जाने के विरोध में 21 अगस्त 2000 को भारतीय युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कार्यालय परिसर में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़ किया था। ऐसे में पुलिस ने मौके से सुरजेवाला, गोस्वामी आदि को गिरफ्तार किया था। मामले में सोमवार को आरोप तय किए जाने को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन सुरजेवाला की ओर से संसद की कार्यवाही का हवाला देते हुए कोर्ट से कोई अन्य तारीख देने की अपील की गई थी। अदालत ने उनके प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए कहा कि आरोपियों को व्यक्तिगत उपस्थिति का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।.

3) नाबालिग साक्षी के शरीर से बाहर आ गई थीं आंतें, सिर में भी घोंपा था चाकू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की निर्मम हत्या के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कई दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. 28 मई को आरोपी साहिल ने किस तरह की वारदात को अंजाम दिया था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतका की आंते बाहर आ गई थीं और उसके सिर में भी चाकू घोंपा था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस को अस्पताल से 16 से 17 पन्नों की चार्जशीट मिली है जिसमें साहिल की क्रूरता की पूरी दास्तां बताई गई है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि साहिल के हमले इतने गंभीर और क्रूर थे कि पीड़िता की आंत के साथ आंतरिक अंग भी बाहर आ गए. और क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में? रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल ने नाबालिग लड़की के ऊपर कई बार चाकुओं से वार किया. यहां तक कि उसने पीड़िता के सिर में भी चाकू घोंप दिया और फिर उसे पत्थर से कुचला. पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान इस बात की पुष्टि भी करते हैं. उसके सिर की हड्डियों में दरारें और चोटें पाई गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि साहिल ने बेहद ही क्रूरता और घातक तरीके से उसके ऊपर हमला किया था. सूत्रों ने कहा है कि पीड़िता के शरीर पर चाकुओं के 16 घावों में से सबसे ज्यादा घाव कंधे और कमर के हिस्से में मौजूद हैं. साथ ही, उसके शरीर में कई हड्डियां टूटी मिलीं. ये दर्शाता है कि उसकी हत्या किस क्रूरता के साथ की गई. डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी साहिल ने नाबालिक लड़की के शरीर पर गहरे जख्मों के कई निशान दिए हैं..

4) भुखमरी से पाकिस्तान और अफगानिस्तान का होगा बुरा हाल! UN की रिपोर्ट में चिंताजनक हालातों पर बड़ा दावा

संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान में गंभीर खाद्य असुरक्षा की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही दावा किया है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब होने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगर पाकिस्तान के आर्थिक और राजनीतिक हालात ऐसे ही बने रहते हैं तो अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान में तीव्र खाद्य असुरक्षा बढ़ने की संभावना है. खामा प्रेस रिपोर्ट में स्वतंत्र पत्रकार नोमन हुसैन ने कहा कि जून से नवंबर तक एफएओ और डब्ल्यूएफपी की संयुक्त रूप से प्रकाशित एक रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर चेतावनियां जारी की गई हैं. डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में राजनैतिक अस्थिरता, आर्थिक संकट और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक पैकेज डील में नाकामी ने पाकिस्तान में खाद्य संकट को और बढ़ा दिया है क्योंकि इन वजहों से खाद्य आयात नहीं हो सका है. इन देशों में बिगड़ सकती है स्थिति डब्ल्यूएफपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, इथियोपिया, केन्या, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और सीरियाई अरब गणराज्य बहुत अधिक चिंता वाले हॉटस्पॉट हैं. इसके साथ ही इस सूची में म्यांमार को भी शामिल करते हुए चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन सभी हॉटस्पॉट्स में बड़ी संख्या में लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, साथ ही आने वाले दिनों में इस देशों में रहने वाले लोग दाने दाने के मोहताज हो सकते हैं..

5) हादसे के दर्द को जहन में लिए “पटरी” पर रेल!

बालासोर ट्रेन हादसे का दंश झेलने के बाद ट्रैक पर फिर से दौड़ा सफर, हादसे के करीब 51 घंटे बाद रविवार रात ट्रैक पर सफर किया शुरू, रेलवे ने की बालासोर हादसे की CBI से जांच की सिफारिश, हादसे के बाद से लगातार मौके पर डटे रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और देर रात ट्रैक पर ट्रेन चलते वक्त भी रहे मौजूद!

उधर बालासोर हादसे की CBI जांच करेगी, सूत्रों की माने तो कल बालासोर पहुंच सकती है CBI की टीम, CBI टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी रहेंगे साथ-सूत्र !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button