*नोवावैक्स कोविड-19 पालमपुर की टीम पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष बीर सिंह की अगुवाई में चीफ पार्लियमेंटरी सेक्रेटरी, हिमाचल प्रदेश सरकार , आशीष बुटेल से मिले!*
आज दिनांक 11 जून 2023 को नोवावैक्स कोविड-19 पालमपुर की टीम पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष बीर सिंह की अगुवाई में चीफ पार्लियमेंटरी सेक्रेटरी, हिमाचल प्रदेश सरकार श्री आशीष बुटेल जी से मिले!
आशीष बुटेल जी ने नोवावैक्स कोविड-19 संगठन के समस्त सदस्यों को आश्वस्ति किया है कि सभी कर्मचारियो को घबराने की आवश्यकता नहीं है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप सभी की नौकरी सुरक्षित है, किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। कोविड- 19 कर्मचारियो के लिए स्थाई पॉलिसी की मांग भी रखी गई ताकि बार बार उन्हें एक्सटेंशन की मार न झेलनी पड़े और सभी सुरक्षित होकर अपनी नौकरी कर सके।
इस अवसर पर बिन्दु शर्मा, मधु बाला डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रतिभा शर्मा, कामिनी धीमान रेनू बाला स्टाफ नर्स, रितेश वार्ड बॉय, शुभम शर्मा, बाबू राम, राजिंदर , गुलज़ार सिंह, अक्षय सेकुर्टी गॉर्ड आदि शामिल रहे
Novavax covid-19 association
Himachal Pradesh