Thursday, September 28, 2023
Uncategorized*प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में क्षेत्रीय कृषि मेला 12 जून से कृषि...

*प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में क्षेत्रीय कृषि मेला 12 जून से कृषि मंत्री चंद्र कुमार करेंगे शुभारंभ, प्रदेश भर से जुटेंगे किसान*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में क्षेत्रीय कृषि मेला 12 जून से
कृषि मंत्री चंद्र कुमार करेंगे शुभारंभ, प्रदेश भर से जुटेंगे किसान ।

पालमपुर,11 जून ।  चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय कृषि मेला-2023 (पर्वतीय कृषक महासंगम) का शुभारंभ कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार जी करेंगे वहीं मुख्य संसदीय सचिव व विधायक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र श्री किशोरी लाल जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष व विधायक नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र  रघुवीर सिंह बाली मेले में बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगें। बुधवार 14 जून को मुख्य संसदीय सचिव व विधायक पालमपुर श्री आशीष बुटेल मुख्य अतिथि रहेंगे व विधायक शाहपुर श्री केवल सिंह पठानिया विशिष्ट अतिथि व राज्य सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजय सिंह चैहान विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
कुलपति जी ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व एलायंस ऑफ बायोवर्सिटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सेंटर फाॅर  ट्रॉपिकल  एग्रीकल्चर के सहयोग से आयोजित इस क्षेत्रीय मेले में किसानों के लिए उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन, सरकारी व गैर सरकारी संगठन एवम् स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, किसान वैज्ञानिक परिचर्चा, कृषि सम्बन्धित प्रकाशनों का विमोचन, किसानों के कृषि उत्पादों के प्रदर्शन व पुरस्कारों हेतु चयन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कुलपति जी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विभागों और अन्य समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के किसान भाग लेंगे।

Anil sood tct Sr.Executive Editor

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article