*सैनिक लीग पालमपुर के भवन में शनिवार को हुए विशाल सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने अपने हकों की आवाज उठा कर इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है*
सैनिक लीग पालमपुर के भवन में शनिवार को हुए विशाल सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने अपने हकों की आवाज उठा कर इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है, यह जानकारी देते हुए लीग के मीडिया प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि। सैनिक लीग भवन में आयोजित इन सम्मेलन की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने की थी। इसी कड़ी में रविवार को लीग का प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव एवम् विधायक आशीष बुटेल से मिला तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने मांग उठाई कि पुराना सबडिवीजन पालमपुर की भौगोलिक दृष्टि व आबादी को देखते हुए यहां पर डिप्टी डायरेक्टर का अतिरिक्त पद सृजित किया जाए। वहीं पूर्व सैनिक लीग सदस्यों ने रोष व्यक्त किया है कि पालमपुर में लंबे समय से तहसील वेलफेयर ऑर्गेनाइजर का पद रिक्त पड़ा हुआ है। उसकी वजह से दूरदराज से आने वाले सैनिकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा रोजमर्रा के कार्य के लिए धर्मशाला के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने तर्क दिया कि पुराना पालमपुर उपमंडल में जयसिंहपुर, बैजनाथ, धीरा और पालमपुर उपमंडल बन गए हैं। यह क्षेत्र बड़ा भंगाल से डाढ़ और सुजानपुर, चढियार, रझूं तक लगभग 50 हजार पूर्व सैनिकों व परिवारों वाला है। इस क्षेत्र में दो परमवीर, एक अशोक चक्र विजेता सहित सैंकड़ों बहादुरी पदक के सैनिक व परिवार रहते हैं। यही नहीं इन उपमंडल में लगभग 200 से अधिक स्वतंत्रता सैनानी व परिवार पूर्व साई इक लीग से जुड़े हैं। इन्हे हर सुविधा के लिए मिलों दूर धर्मशाला जाना पड़ता है। ऐसे में यदि पालमपुर में सैनिक कल्याण कार्यालय पालमपुर के तीन वर्षों से रिक्त पद को भरते हुए यहां सोल्जर बोर्ड का उपनिदेशक कार्यालय स्थापित किया जाना अति आवश्यक है। पूर्व सैनिकों से सोल्जर बोर्ड के कर्मियों को ने विभागों की तर्ज पर नियमित करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने यह भी मांग रखी कि सोल्जर बोर्ड में रिक्त पद भरने के लिए सेना के पूर्व क्लर्क को लिया जाय ताकि सैनिक परिवारों को उनका लाभ मिल सके। लीग के वाइस प्रेसिडेंट संतोष कटोच ने कहा कि हमारी मांगे बिल्कुल जायज और तर्कसंगत है सरकार को इस पर शीघ्र अति शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए! मासिक बैठक में प्रदीप ठाकुर को ज्वाइंट सेक्रेट्री का कार्यभार भी सौंपा गया ।