Thursday, September 28, 2023
धार्मिक*घोड़े-खच्चरों ने बढ़ाई केदारनाथ जाने वालों की टेंशन, बोले- लग जाता है...

*घोड़े-खच्चरों ने बढ़ाई केदारनाथ जाने वालों की टेंशन, बोले- लग जाता है रास्ते में जाम*

Must read

1 Tct

Tricity times special
12 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स विशेष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

घोड़े-खच्चरों ने बढ़ाई केदारनाथ जाने वालों की टेंशन, बोले- लग जाता है रास्ते में जाम

केदारनाथ धाम की यात्रा निरंतर जारी है. अभी तक 8 लाख 50 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून सीजन शुरु होने से पहले लगभग 12 लाख यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं.

रुद्रप्रयाग
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन करके बेहद खुश हैं, लेकिन कई भक्त ऐसे भी हैं जो पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के चलने और सीतापुर और सोनप्रयाग में लग रहे जाम से परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि धाम पहुंचर उन्हें अच्छे से दर्शन हो रहे हैं, लेकिन यात्रा के शुरुआती चरण में ही जाम और घोड़े-खच्चरों से धक्के खाकर केदारनाथ पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें परेशानियां हो रही हैं.
 
दरअसल, केदारनाथ धाम की यात्रा निरंतर जारी है. अभी तक 8 लाख 50 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून सीजन शुरु होने से पहले लगभग 12 लाख यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं.

केदारनाथ यात्रा का आकंडा पिछले साल की यात्रा की तुलना में लगातार बढ़ता जा रहा है. हेलीकाप्टर सेवाओं से अभी तक 42 हजार के लगभग यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. जबकि शेष यात्री पैदल, घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी से ही धाम पहुंचे हैं.

बाबा केदार के दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं.

केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के समय में भी बदलाव किया है. रात के समय भी मंदिर के कपाट खुले हैं, जिससे यात्री रात के समय भी दर्शन कर रहे हैं. केदारनाथ धाम में हो रहे दर्शनों से यात्री बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि यहां अच्छे से उन्हें दर्शन हो रहे हैं. दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हैं.

घोड़े-खच्चरों से आ रही परेशानी

वहीं, धाम की यात्रा पर पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि यात्रा शुरू करने से पहले ही उन्हें परेशानियां हो रही हैं. सीतापुर और सोनप्रयाग में उन्हें घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है. पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों और पैदल चलने वाले यात्रियों के एक साथ चलने से उन्हें भारी दिक्कतें हो रही हैं..!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article