Tuesday, October 3, 2023
Himachal*हिमाचल की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक*

*हिमाचल की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

हिमाचल की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय हिमालयन स्टेलियन स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हिमाचल के गांव makroti जिला कांगड़ा की निवासी कल्पना पुत्री स्व बलवीर सिंह , पत्नी श्री विनय चौधरी (राजा का बाग़ ) ने पावर लिफ्टिंग के 56 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उसका अन्तिम मुकाबला,,, दिनांक 10-11 जून को दिल्ली मे हु आ था । उन्हें पढ़ाई के समय से ही खेलों में बहुत रुचि थी और शादी के वाद भी सुबह- शाम कड़ी मेहनत कर अपना अभ्यास करती रही उसके लिए उसके पति का भी बहुत सहयोग मिलता रहा और इस मुकाम को हासिल कर पाई। कल्पना की एक साल की लड़की भी है इसके वावजूद उसने अपना अभ्यास जारी रखा। उनके घर में खुशी का माहौल है उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उन्होंने गांव का ही नहीं हिमाचल प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। हिमाचल में खिलाड़ियों को खेलने की सुविधाएं अभी तक बहुत कम है अगर अन्य प्रदेशों की तरह प्रदेश में खिलाड़ियों को सही सुविधा उपलब्ध हो तो प्रदेश के काफी लड़के लड़कियां मेहनत कर आगे बढ़ सकती है।

कोच थे Ravi sharma (President world Raw Powerlifting Federation India

कल्पना जी अपने पति के साथ अभी जयपुर में है । उसके पति हीरो ऑटोमोबाइल जयपुर में इंजीनियर हैं।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article