Tuesday, October 3, 2023
ताजा खबरें*Tricity times news bulletin 16 june 2023*

*Tricity times news bulletin 16 june 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times  news bulletin 16 june 2023

ट्राई सिटी टाइम्स  समाचार
आज 16 जून, 2023 शुक्रवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है मास शिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1)हिमाचल प्रदेश : 22 प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, ट्रेनिंग प्रोग्राम में नहीं हुए शामिल
उच्च शिक्षा निदेशक श्री अमरजीत शर्मा ने बताया कि सरकारी धनराशि को खर्च कर प्रशिक्षण करवाया गया था । इसमें शामिल नहीं होने वाले प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी और संतोषजनक उत्तर मांगा जाएगा ! जहां एक ओर जनता सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है वहीं दूसरी ओर जब सरकार इक इनमे सुधार लाने की कोशिश करने लगती है तो ऐसे निकम्मे और अकर्मण्य अधिकारी उसे कामयाब नहीं होने देते हैं !

चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के 60 प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों के लिए 24 से 29 अप्रैल तक धर्मशाला में प्रशिक्षण करवाया गया। चंबा से 12, हमीरपुर से 10, कांगड़ा से 13, कुल्लू से 8, मंडी से 13 और लाहौल-स्पीति से 4 प्रिंसिपल और हेडमास्टर इस विशेष ट्रेनिंग कार्यशाला लिए चुने गए थे। जबकि जिला चंबा से 8, हमीरपुर से 3, कांगड़ा से 9, कुल्लू से 6, मंडी से 12 और लाहौल-स्पीति से तो एक भी नहीं प्रिंसिपल-हेडमास्टर प्रशिक्षण में शामिल हुए। कुल 60 चयनित में से 38 ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

2) 10th तथा 12th कक्षाओं में वार्षिक परिक्षा परिणाम में 25% से कम परिणाम लाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही !
80 से 100 फीसदी तक परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

3) सलूणी जिला चंबा :
दलित युवक मनोहर हत्याकांड में जिला पुलिस अधीक्षक के गोलमोल रवैय्या अख्तियार करने पर भड़के हिन्दू संगठन ! कहा पुलिस प्रशासन साफ साफ आरोपियों को बचाने और मामले की लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है !
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु से भी सवाल किया है कि आप इतने जघन्य हत्याकांड पर इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं.?

प्रदर्शनकारियों पुलिस अधीक्षक को चेताया कि आप याद करें जब पद की शपथ ली थी !

 

4) प्रदर्शनकारी हिन्दू संगठनों ने लगाई चंबा हत्याकाण्ड के आरोपियों के घर को आग ! मकान हुआ पूरी तरह स्वाहा

5) पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मांगी चंबा हत्याकांड मामले की NIA जांच

6) चंबा : बेजुबान खच्चरों ने बताया अपने मालिक मनोहर के शव का पता.! मनोहर को ढूँढ रहे लोगों के अचरज की तब सीमा ना रही जब उन्होंने देखा कि मनोहर के लावारिस घूमते खच्चर एक स्थान पर ही पिछले तीन दिनों से बार बार आ कर खड़े हो जा रहे हैं ! जब उनके निकट गए तो हल्की दुर्गन्ध महसूस हुई और शव का पता चला !

TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पश्चिम बंगालः पंचायत चुनावों के नामांकन में नहीं थम रही है हिंसा, तीन लोगों की गोली मारकर कर दी गई है हत्या

2) कोलकाता हाईकोर्ट का राज्य चुनाव आयोग को निर्देश, 48 घंटे के भीतर तैनात करे केन्द्रीय बल

3)चक्रवाती तूफान बीपरजाय : गुजरात के तट पर लैंडफॉल शुरू, कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश

4) गुजरात तट से टकराया चक्रवात ‘बीपरजॉय’, मचा दी तबाही- उखड़े बिजली के खंभे, पेड़ ,तीन लोग गम्भीर घायल

4) कांग्रेस के बाद अब UCC के विरोध में उतरी टीएमसी, जमकर साधा केंद्र पर निशाना

5) अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जमीन से टकराया इंडिगो फ्लाइट का पिछला हिस्सा, बाल-बाल बचे 116 यात्री

6) ‘ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं…’, शिंदे बोले- फडणवीस और मैं भारतीय राजनीति के जय-वीरू

7) बृजभूषण सिंह को मिली बड़ी राहत, नाबालिग पहलवान के आरोपों के सबूत नहीं, पॉक्सो एक्ट में दर्ज केस वापस लेने की अर्जी

8) कर्नाटक की किताबों में नेहरू की वापसी, सावरकर से जुड़े अध्याय हटे

9) कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का बड़ा फैसला, पिछली भाजपा सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून को किया निरस्त

राज्य और देश के हिन्दू संगठनों ने उठाए सवाल

10) AAP बोली-कांग्रेस दिल्ली-पंजाब छोड़े, हम MP-राजस्थान में नहीं लड़ेंगे: कहा- 2024 में विपक्ष साथ नहीं आया तो फिर शायद ही चुनाव हों

11) कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक को चेताया- जांच में मदद नहीं की तो भारत में संचालन बंद कर दिया जाएगा

12) अलगाववादी और स्वयंभू सिख नेता अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खंडा का लंदन में निधन, ब्रिटेन में आतंकवादी समूह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का था प्रमुख

13) मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए, हर दिल में खुले ‘मोहब्बत की दुकान’: राहुल गांधी

14) अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत, रक्षा मंत्रालय ने लगाई मुहर, जल्द CCS की मीटिंग में होगा अंतिम फैसला

15) एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान, 17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article