

पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने चंबा जिले के सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल में एक नवयुवक मनोहर की बर्बतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया की देवभूमि जैसे प्रदेश में ऐसी हृदयविदारक घटना मानवता के रोंगटे खड़े कर पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल जी और अन्य स्थानीय नेताओं को पीड़ित परिवार से ना मिलने देना कांग्रेस सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया है जो बयां कर रहा है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह से एक नवयुवक की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटना पूरी देवभूमि को शर्मसार करने जैसा है।
घनश्याम शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष सुनवाई करे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि समाज में दोबारा ऐसी घटना न हो पाए।
कार्यालय
घनश्याम शर्मा
पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ