Tuesday, October 3, 2023
Mandi /Chamba /Kangra*पालमपुर के बाजार में बिजली के बिलों में यह ₹524 किस बात...

*पालमपुर के बाजार में बिजली के बिलों में यह ₹524 किस बात के जुड़े हैं?*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

पालमपुर के बाजार में बिजली के बिलों में यह ₹524 किस बात के जुड़े हैं?

पालमपुर के बाजार में इस बार बिजली के बिलों में लगभग हर दुकानदार को 500 से लेकर ₹525 तक का अधिक बल दिया गया है। एक दुकानदार की बिजली की कंजंपशन केवल 15 मैन यूनिट है परंतु उनका बिल 756रुपये का आया है ।इस हिसाब से प्रति यूनिट ₹50 से भी ज्यादा बिल आया है। दुकानदार हैरान है कि ये पैसे sundary  charges के नाम पर किस लिए जोड़े गए हैं ?और यह लगभग हर दुकानदार के बिल में जोड़े गए हैं। एक विद्युत विभाग के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि कोई ऑडिट ऑब्जेक्शन लगा था जिसकी वजह से यह dry chagres लगाए गए है। लेकिन यह किस चीज के चार्जेस है और क्यों लगाए गए हैं इसका क्या कारण है इसका कोई स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है।
दुकानदारों का कहना है कि अगर ये चार्जेज विद्युत विभाग की किसी गलती के कारण लगाए गए हैं इसका खामियाजा दुकानदार क्यों भुगतें।?

Author

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article