

*सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया की अन्तयेष्टि उनके गांव चथ्थमी गाहर (पचरुखी) में पूरे सैनिक सम्मान से हुई*
चथ्थमी गाहर (पचरुखी)एक्स सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया। ( 76 बर्ष ) जो की अचानक विमार होने कारण उनका 20 जून को स्वर्ग सिधार गए और आज21 जून 2023 को उनके गांव अंत्येष्टि सैनिक सम्मान से हुई। दाह संस्कार उनके छोटे भाई रमेश चन्द ने किया । सेक्टर हेडक्वार्टर माधोपुर गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,
पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने हिमाचल प्रदेश पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के अध्यक्ष वी के शर्मा एक्स डी आई जी की तरफ से पालमपुर कांगड़ा संगठन के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को फुलों का रिंग समर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पालमपुर के अध्यक्ष सी एस खरवाल, के एल मनकोटिया, सलाहकार डी आर शर्मा, सेना लिंग पालमपुर के अध्यक्ष सी डी गुलेरिया, कांगड़ा के अध्यक्ष एम एल ठाकुर, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ओर गांव के सैकड़ों लोगों ने अत्यओष्टई में भाग लिया ।
सहायक कमांडेंट पी सी पठानिया 1969 में बीएसएफ में भर्ती हुए और 2006 को रिटायर्ड हुए थे। उनके तीन लड़कियां हैं ।उनकी मां जो 96 बर्ष की ओर धर्मपत्नी (75 ) एक लड़का था वह कुछ दिन पहले ही उसका देहांत हो गया था।
*गार्ड ऑफ ऑनर *
माधोपुर से 121 बी एस एफ बटालियन से सहायक कमांडेंट एस के विश्वास, दो आठ की गार्ड पार्टी ने सेना सम्मान दिया गया और बीएसएफ डायरेक्टर जनरल की तरफ से फूलों का रिंग समर्पित किया।ओर तिरंगा उसके छोटे भाई को दिया।
ग्राम प्रधान लता देवी और कई गणमान्य गांव वासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी