Morning news

*Tricity times morning news bulletin 26 June 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 26 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 जून, 2023 सोमवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है दुर्गाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) भारी बारिश के कारण खाली करना पड़ा बस अड्डा
धर्मपुर ( मंडी)
हमीरपुर और मंडी जिले की सीमा पर स्थित कस्बे धर्मपुर के बस अड्डे को उस समय खाली करना पड़ गया जब मात्र 18 घण्टे की बारिश में ही व्यवस्थाएँ हांफ गईं !

बारिश के बाद बाड़ जैसे हालत बनने के बाद आनन फानन निर्णय लिया गया कि बस अड्डा धर्मपुर से सभी बसों को निकाल लिया जाए और फर्निचर इत्यादि भी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि जितना हो सके नुकसान से बचा जा सके !
उल्लेखनीय है कि धर्म पुर बस अड्डा पूर्व में भी 2015 में भीषण बाढ़ से बह गया था !

मॉनसून की इस पहली ही बरसात ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है और धर्मपुर में इस तरह से तबाही मचाई, धर्मपुर की खडों बाल्याणा, सोन, सत्यार व नाल्ड खड़ ने अपना विकराल रूप धारण लिया ! शुक्रवार की रात को सोन खड्ड में आई बाढ़ के कारण आधी रात को बस अड्डा धर्मपुर खाली करना पड़ा। तेज बरसात की सूचना के बाद धर्मपुर प्रशासन एकदम अलर्ट पर था और रात को जैसे ही भारी बारिश शुरू हुई और बाढ़ जैसे हालात बने तो सबसे पहले धर्मपुर बस अड्डे में खड़ी की जाने वाली सरकारी व निजी दो दर्जन से अधिक बसों को तुरंत लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के कार्यलय के पास बने पुल के ऊपर शिफ्ट कर दिया गया।
स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानों का जायजा लेने हेतु भागे.!
बस अड्डे व भरेंड नाले के आसपास दुकानें कर रहे दुकानदारों को भी अपना कीमती सामान खतरे वाली जगह से हटाने बारे आदेश दे दिए गए। ताकि किसी आकस्मिक सम्भावित बड़े नुकसान से बचा जा सके। पूरी रात धर्मपुर प्रशासन भारी बारिश को लेकर अलर्ट पर रहा। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मपुर राजेंद्र गौतम ने कहा कि शुक्रवार को अचानक ही इतनी भारी बरसात हुई है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और सम्भावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

2) विपन परमार होंगे भाजपा कोर कमेटी के सदस्य.! लंबे राजनीतिक अनुभव और चुनाव जीतने की महारथ देखते हुए मिला है यह सम्मान ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस आशय की जानकारी दी !
दरअसल भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा जिले पर विशेष फोकस करने के मूड में है ! विधानसभा चुनाव में जिला कांगड़ा में बड़ी हार का सामना करने वाली भाजपा अब लोकसभा चुनाव को आता देख डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

3) कुल्लू में बारिश ने मचाया तांडव, मंडी कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित! प्रशासन ने पर्यटकों को यहां नहीं आने की ताकीद की है ! स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.!

मंडी में भारी बारिश से आई बाढ़, बादल भी फटा, लैंडस्लाइड से रास्ते बंद

ट्रेफिक की समस्या इतनी गंभीर हो गई कि कुल्लू-मनाली की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो गया.

4) मंडी जिला समाचार :देवीदहड़-शिकारी देवी के बीच रातभर फंसे रहे दो सौ से अधिक पर्यटक और श्रद्धालु ! सफल रेस्क्यू अभियान चालू

5) जयसिंहपुर (जिला कांगड़ा) युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा को कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद मिलना हुआ लगभग तय ! विधानसभा वासियों को किसी भी समय मिल सकती है गुड न्यूज !
उल्लेखनीय है कि पार्टी के अपने ही कुछ लोगों द्वारा विद्रोही हो जाने और पार्टी टिकट जेब में लेकर चलने के दावे ठोकने तथा जनता को बरगलाने और विपक्ष की विभिन्न चालों के बावजूद युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा ने एक बम्पर जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था !
आम जनमानस के मध्य अपनी गहरी पैठ के चलते ही गोमा आलाकमान तथा मुख्यमंत्री की आंख का तारा बने हुए हैं !

6) शिमला समाचार, ब्यूरो : कृषि विपणन बोर्ड: सब्जी मंडियों में बोर्ड पर लगाए जाएंगे डिफाल्टर आढ़तियों के नाम और एड्रेस

कृषि विपणन बोर्ड ने जानबूझकर मार्केट फीस न चुकाने वाले फल आढ़तियों को भी डिफाल्टर की कैटिगरी में शामिल कर देने का फैसला किया है ! मंडियों में इनके नाम सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया है।
सेब सीजन के दौरान प्रदेश की फल सब्जि मंडियों में डिफाल्टर आढ़तियों के नाम पते प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के आदेशों पर कृषि विपणन बोर्ड ने इसे लेकर मंडी समितियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। बागवानों को आढ़तियों की ठगी से बचाने के लिए यह कवायद आरम्भ की गई है। इतना ही नहीं डिफाल्टर आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करने पर भी अब रोक लगा दी गई है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आढ़तियों की हर बार की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए विपणन बोर्ड को ऐसी कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

या तो उक्त आढ़ती व्यवस्था की स्थापित नीतियों और नियमावली का पालन करेंगे या सेब सब्जियों की व्यवसायिक गतिविधियों के सिस्टम से ही बाहर होंगे ! देखा जाए तो सुखविंदर सिंह सुखु सरकार आढ़तियों की मनमानी बख्शने के मूड में नहीं है !

7) दुर्घटना समाचार:
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसा: कार और एचआरटीसी बस की आमने सामने टक्कर
मंडी
भंगरोटू के नजदीक एचआरटीसी के बैजनाथ डिपो की बस, जो बैजनाथ से शिमला की ओर जा रही थी और कार नेरचौक से मंडी की ओर जा रही थी, दोनों आपस में आमने सामने टकरा गईं।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे भंगरोटू के नजदीक एचआरटीसी के बैजनाथ डिपो की बस, जो बैजनाथ से शिमला जा रही थी और कार नेरचौक से मंडी की ओर जा रही थी, दोनों आपस में टकरा गईं।
दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार माना जा रहा है.! दो लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं ! हादसे में कार चालक प्रेम सिंह पुत्र वेद राम गांव हन्सु डाकघर पनारसा जिला मंडी और बीना शर्मा पत्नी वासुदेव गांव बगड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला गंभीर रूप से घायल हो गई, जो मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन है।

8) हिमाचल प्रदेश : धर्मशाला HPBOSE हिमाचल में अब वर्ष में एक ही बार होंगी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं

9) सतवंत अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल प्रदेश पुलिस की नई
डी जी पी ! वह संजय कुंडू का स्थान लेंगी !
होंगी प्रदेश की पहली महिला डी जी पी

ट्राई सिटी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पीएम मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे, एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर

2) अमेरिका के बाद मिस्र में भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ‘मोदी-मोदी’ के लगे नारे; युवती ने गाया- शोले का गीत, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

3) इतिहास के झरोखे से
25 जून, 1975… यह तारीख भूल से भी नहीं भुलाई जा सकती है। यह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे खौफजदा तारीख थी, क्योंकि इस दिन लोकतंत्र की हत्या की गई थी। यह तारीख इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से दर्ज है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 की रात को देश में आपातकाल लागू कर दिया था।

4) 11वीं शताब्दी की अल-हकीम मस्जिद गए पीएम मोदी, राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात

5) मिस्र के पीएम मुस्तफा के साथ PM Modi ने की बैठक, व्यापार से लेकर IT क्षेत्र तक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

6) मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दिया शांति बहाली का आश्वासन; मनोज झा बोले- खुले मन से हुई बात

7) पहले दिन से ही राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हैं PM मोदी’; मणिपुर हिंसा पर बैठक में बोले शाह

8) मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक 3 घंटे चली, कांग्रेस ने राज्य का सीएम बदलने की मांग की; कहा- पीएम इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ें

9) यह शादी से पहले का रोका है, जिसमें कुछ फूफा नाराज हैं’, विपक्षी बैठक पर विश्लेषकों की राय

10) विनेश-साक्षी और बजरंग बोले-आंदोलन खत्म नहीं हुआ, चार्जशीट की कॉपी का इंतजार, बृजभूषण को जेल भिजवाकर रहेंगे; ट्रायल में छूट नहीं मांगी

11) कांग्रेस की ‘नरमी’ से ही मजबूत हो पाएगी विपक्षी एकता, शिमला की बैठक से और साफ हो जाएगी तस्वीर

12) अमित शाह मेवाड़ से करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, मोदी सरकार की योजनाओं के गिनाए जाएंगे लाभ

13) दुबारा चुनाव लड़ सकेंगे पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ, संसद ने ‘लाइफटाइम डिस्क्वॉलिफिकेशन’ को किया रद्द

14) बेलारूस की मदद से रूस में तख्तापलट का खतरा टला, वैगनर सेना पीछे हटी; देश छोड़ेंगे येवगेनी प्रिगोजिन

TCT UP breaking

रक्षक ही बना भक्षक
अपराधी IPS अधिकारी बर्खास्त

IPS मणिलाल पाटीदार बर्खास्त, गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से उनका नाम भी हटा दिया गया है. पाटीदार पर यूपी के महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या के मामले में वसूली का आरोप लगा था.

2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार बर्खास्त

लखनऊ

IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाटीदार पर कार्रवाई की है. इसके बाद यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से पाटीदार का नाम हटा दिया गया है.
 
बता दें कि यूपी के महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या के मामले में पाटीदार पर वसूली का आरोप लगा था. वर्तमान में वो लखनऊ जेल में बंद हैं. उत्तर प्रदेश की विजिलेंस विंग ने उनके खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

बीते साल अक्टूबर में किया था सरेंडर

महोबा में खनन व्यापारी की मौत के बाद मणिलाल पाटीदार फरार हो गए थे. इसके बाद बीते साल अक्टूबर में उन्होंने सरेंडर किया था. करीब दो साल तक फरार रहे पाटीदार की बर्खास्तगी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से सिफारिश की थी. 

यह था पूरा मामला
8 सितंबर 2020 को महोबा के करवई थाना इलाके के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने तत्कालीन महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी. इसमें पाटीदार पर वसूली के लिए प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए गए थे. पोस्ट डालने के बाद इंद्रकांत पर फायरिंग हुई. इसमें वो घायल हो गए और महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

यहां से कानपुर रेफर किया गया था. कानपुर में इलाज के दौरान 13 सितंबर को इंद्रकांत की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों की तरफ से पाटीदार पर आरोप लगाए गए थे. इंद्रकांत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में पाटीदार के खिलाफ एफआईआई दर्ज करवाई थी..

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button